टोहाना (नवल सिंह)
आम आदमी पार्टी के दिल्ली से विधायक सोमदत ने टोहाना में पार्टी कार्यलय का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कार्यकताओं को संबोधित करते हुए दिल्ली सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कोई भी कभी दिल्ली में जाकर वहां के सरकारी स्कूल व हास्पिटलों का दौरा कर देख सकता है कि वहां पर कितनी अधिक सुविधाएं सरकार द्वारा प्रदान की गई है। सरकारी स्कूल व अस्पताल आज निजी क्षेत्रों को पछाड़ रहे है। यह सब सरकार की दूरदर्शिता और कार्य करने की नियत के कारण संभव हो पाया है।
वहीं उन्होनें प्रेस वार्ता के दौरान हरियाणा में सरकारी स्कूलों की हालात का दयनीय बताया। उन्होनें रतिया के जाखन दादी स्कूल की हालात को बताते हुए कहा कि वहां पर स्कूल की बिल्डिंग में पशु बाधे जाते है। इससे पता लगता है कि सरकार शिक्षा व स्वास्थ्य को लेकर बिल्कुल भी चिंतित नहीं है। वही हरियाणा में आम आदमी व दुष्यंत चौटाला के गठबन्धन की बात पर वो बचते नजर आए। उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को सरकार द्वारा ड़राया जा रहा है।
previous post