हिसार

कोहली में इनेलो को लगा झटका, कार्यकर्ता बोले- जहां दुष्यंत,वहां हम

आदमपुर (अग्रवाल)
गांव कोहली में इनेलो को उस समय झटका लगा जब लगभग सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़ते हुए कहा कि जहां दुष्यंत,वहां हम। सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी व इनेलो बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश सचिव रणपत राम नूनियाँ के आवास पर गांव कोहली के कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई। बैठक में विचार-विमर्श करके सभी ने इनेलो छोडऩे व डा.अजय सिंह चौटाला-दुष्यंत चौटाला का साथ देने की घोषणा की।
पार्टी छोडऩे वालों में रणपत राम नूनियां, इन्द्र सिंह नूनियाँ, जगदीश श्योराण, ओमप्रकाश श्योराण, नंबरदार रामकुमार पूनियां, हरिसिंह नूनियां, सोहनलाल नूनियां, जगदीश नूनियां, अर्जुन नूनियां, ओमप्रकाश नूनियां, रामसिंह सहारण, महाबीर श्योराण, राजेंद्र पूनियां, रामचंद्र सिवाच, पवन पूनियां, रणबीर भार्गव, मुन्नीलाल नूनियां, राजेश श्योराण, राजेश पायल, भूपनरेश नूनियां, ओमप्रकाश पूनियां, राधेश्याम नूनियां, भूप सहारण, मनोज नूनियां, विनोद नूनियां आदि शामिल हैं।
सभी कार्यकर्ताओं ने एकमत से कहा कि अजय सिंह चौटाला परिवार के खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा है। बैठक को संबोधित करते हुए रणपत राम नूनियां ने कहा कि एक षड्यंत्र के तहत अजय चौटाला, दुष्यंत चौटाला व दिग्विजय चौटाला को पार्टी से बाहर किया गया है। अगर इनके निष्कासन का आधार अनुशासनहीनता है तो फिर आज तक इनेलो विधायक नागेंद्र भड़ाना के खिलाफ कार्यवाही क्यों नहीं की गई जो अनुशासनहीनता के सारी हदें पार करके मौजूदा मुख्यमंत्री की सभाएं कर रहे हैं।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

मनोहर सरकार में सरकारी फार्म में 150 से अधिक गाय भूख—प्यास से मरी, गोसेवकों ने किया चारा का प्रबंध

आदमपुर : फर्जी तरीके से बेटा बनकर हड़प ली जमीन, अब फर्जी दस्तावेज से आगे बेची

Jeewan Aadhar Editor Desk

सडकों को सुरक्षित बनाने पर विशेष ध्यान दिया जायेगा, आमजन करें सहयोग : आईजी