फतेहबाद (साहिल रुखाया)
पाकिस्तान में रह रहे करीब 2 लाख हिंदू भारत में आकर बसेंगे। मोदी सरकार पाकिस्तान से आने वाले हिंदुओं को भारत में बसाने से लेकर नागरिकता देने तक के लिए मदद करेगी। यह दावा किया है अखिल भारतीय ओढ़ समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर वेंकटेश्वर मौर्य ने। राष्ट्रीय अध्यक्ष मौर्य के मुताबिक पाकिस्तान में हिंदू समाज पर काफी अत्याचार बढ़ गया है और ऐसे में पाकिस्तान में रह रहे हिंदू परिवार भारत में आकर बसना चाहते हैं। भारत सरकार पाकिस्तान में रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा के लिए भारत में ‘जमीन’ तैयार कर रही है।
डॉक्टर वेंकटेश्वर मौर्य हरियाणा के फतेहाबाद में 13 जनवरी 2019 को आयोजित होने वाली और समाज की रैली की तैयारियों के लिए यहां पहुंचे थे और भूना रोड स्थित रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बात कर रहे थे। डॉ. वेंकटेश्वर ने कहा कि हरियाणा में ओढ़ समाज की कई जिलों में अच्छी संख्या है और ऐसे में समाज को जागृत करने का प्रयास इस रैली के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने बीजेपी सरकार को देश में पहले रही अन्य सरकारों से काफी बेहतर बताया और साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को देश की एकता और देश निर्माण के लिए काम करने वाला सबसे बेहतर संगठन बताया।
फतेहाबाद में आयोजित होने वाली समाज की रैली के संबंध में जानकारी देते हुए डॉ. वेंकटेश्वर ने कहा कि रैली के मुख्य अतिथि सीएम मनोहर लाल खट्टर होंगे और अध्यक्षता राज्यमंत्री कृष्ण बेदी करेंगे। उन्होंने कहा कि वह अपने समाज से अपील करते हैं कि बड़ी संख्या में इस रैली में पहुंचकर समाज के लोग अपने हक की आवाज़ उठाएं।