हिसार

आदमपुर ने कहा लाडो, बेस्ट ऑफ लक

आदमपुर (अग्रवाल)
गल्फ पेट्रोकैम एवं असपाम फाउंडेशन के सौजन्य से आदमपुर की बेटियों के लिए दुबई में फुटबॉल मैच का आयोजन किया जा रहा है। इस मैच के आयोजन के प्रणेता गल्फ पेट्रोकैम के चेयरमैन व समाजसेवी अशोक गोयल मंगालीवाला है। दुबई में मैच खेलने जा रही 13 खिलाडिय़ों के सम्मान में मंडी आदमपुर स्थित गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बेस्ट ऑफ लक लाडो कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें वरिष्ठ समाजसेवी अशोक गोयल मंगालीवाला ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में पहुंचने पर आदमपुर के गणमान्य व्यक्ति सुभाष भादू, सरंपच सुभाष अग्रवाल, सुरेन्द्र श्योराण, लक्ष्मी देवी, सतीश कुमार, मनीष ऐलावादी, चन्द्रशेखर शर्मा, एच.सी.गोयल, धर्मवीर जागड़ा एवं स्कूल प्रिंसिपल सुनील कुमार ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में टीम के कोच विनोद एवं खिलाड़ी अनु, ममता, किरण, कविता, मनीषा, किरण, निशा, ​निकिता, मनीषा, पूनम, रितु, वर्षा एवं पूनम के पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान अशोक गोयल ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं व आशीर्वाद देते हुए कहा कि कुछ माह पहले जब मैं इन बेटियों के सम्मान समारोह में आया था तो मैंने इन बेटियों को दुबई में फुटबॉल मैच खिलाने का वायदा किया था और आज मैं इस वायदे को पूरा करने जा रहा हूं। उन्होंने बेटियों को विदा करते समय खुशी को जाहिर किया और कहा कि बेटियों से जुड़े समाजहित और कार्य करते रहेंगे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

आदमपुर में बच्चों ने गुरुवाणी गाकर मनाया गुरु पर्व

Jeewan Aadhar Editor Desk

इंग्लिश प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता में बीए प्रथम की टीम रही विजेता

Jeewan Aadhar Editor Desk

दंपति ने किया ऑटो चालक को आत्महत्या के लिए मजबूर, नहीं हो रही गिरफ्तारी

Jeewan Aadhar Editor Desk