हिसार

खराब फसलों का बीमा दिलाने को लेकर किसानों ने ज्ञापन सौंपा

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर खंड के अनेक गांवों से आए किसानों ने खराब हुई फसलों का मुुआवजा देने के लिए मुख्यमंत्री के नाम कानूनगो राम सिंह को ज्ञापन सौंपा। किसान प्रदीप सैनी, विनोद लटियाल के नेतृतव में पहुंचे किसान मनीराम, रोशनलाल, रमेश कुमार, रामकुमार, बलवीर सिंह कृष्ण, राजेश आदि ने बताया कि किसानों ने अपनी फसलों का बीमा करवाया हुआ है तथा प्रीमियम भी भरा हुआ है। बरसात के कारण अधिकत्तर फसलें खराब हो चुकी है। जिसका बाद में सर्वे भी किया गया लेकिन अभी तक कोई क्लेम किसानों को नही मिला है। इसके बाद उन्होंने गेहूं की बिजाई भी कर दी है।

नायब तहसीलदार ललित कुमार की अनुपस्थिति में कानूनगो रामसिंह ने किसानों को आश्वासन दिया की उनकी मांग सरकार व अधिकारियों तक पहंचा दी जाएगी। इस मौके पर राजेश लखेरा, भगतराम, बंसीलाल, आत्माराम, विजेंद्र, महेंद्र, रिछपाल, रोशन, संदीप अजय चबरवाल, रमेश खैरमपुर, पंच हनुमान, सुशील थालोड़, मनीराम, राधेश्याम, नवीन आदि मौजूद रहे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

गेहूं खरीद, उठान व भुगतान में किसान व आढ़तियों को तंग कर रहे अधिकारी : बजरंग गर्ग

5 फरवरी 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

कार्यकारी अभियंता की मनमानी के चलते काली दीवाली मनाने को मजबूर हुए जनस्वास्थ्य विभाग कर्मचारी