हिसार

इनेलो नेता अब सप्ताह के हर दिन सुनेंगे कार्यकर्ताओं की समस्याएं

हिसार,
इंडियन नेशनल लोकदल के वरिष्ठ नेता अब हलका स्तर पर कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनते हुए उनकी समस्याओं का समाधान कराएंगे। पार्टी जिला कार्यालय पर आयोजित होने वाली इन बैठकों के लिए इनेलो जिलाध्यक्ष सतबीर सिसाय ने सोमवार से शनिवार तक हलका स्तर पर इनेलो नेताओं की जिम्मेदारियां तय की है।
इसके तहत सोमवार को नारनौंद हलके के कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनी जाएगी, जिसके लिए जिला प्रधान सतबीर सिसाय, राज सिंह मोर, शमशेर लोहान, जस्सी पेटवाड़, शमशेर सैनी, प्रताप मलिक व राजेश बिल्लु जिला कार्यालय पर उपस्थित रहेंगे।
इसी प्रकार मंगलवार को आदमपुर हलके के लोगों की समस्याएं सुनने के लिए राजेश गोदारा, सुभाष गिल, अशोक यादव, बहादुर सिंह नायक, बुधवार को हांसी हलके के लोगों के लिए सुभाष गोयल, प्रेम प्रतीक ढुल, बलवान सरपंच कुलाना, राजु शर्मा हांसी, सरपंच सुंदर भाटला, वीरवार को बरवाला हलके के लोगों के लिए पूर्ण सिंह डाबड़ा, विधायक वेद नारंग, शमशेर नायक, प्रेम वर्मा, रघुविंद्र खोखा, सत्यवान राजली, जगदीश शर्मा व रायसिंह पूनिया, शुक्रवार को नलवा हलके के लिए विधायक रणबीर सिंह गंगवा, सतपाल सरपंच, सत्यनारायण मंगाली व चतर सिंह स्याहड़वा तथा शनिवार को हिसार व उकलाना हलके के कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनने के लिए रामभगत गुप्ता, सतबीर वर्मा, भारती उकलाना, ललिता टाक, कृष्ण बालक, रघुवीर आर्य, हरफूलखान भट्टी, सुरेंद्र लांबा, बलराज गर्ग, गुलशन उकलाना, रमेश चुघ, सुभाष कुंडू व रामकुमार सैनी जिला कार्यालय पर मौजूद रहेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि अगर उन्हें किसी प्रकार की समस्याएं है तो उक्त शैड्यूल के आधार पर पार्टी कार्यालय में अपने नेताओं से मिलकर उनका समाधान कराएं।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

‘अमन’ से बदलेगी अनाथ बच्चों की जिंदगी

भाजपा ने मेयर प्रत्याशियों ​की घोषणा की, हिसार से गौतम सरदाना बने प्रत्याशी

आदमपुर क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा एस एल मिण्डा अस्पताल, अब मिलेगी अत्याधुनिक वैन्टीलेटर सुविधा