फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
वीरवार शाम को फ़तेहाबाद के रतिया इलाक़े से सटे पंजाब के बुढलाडा में ‘पार्सल बम’ देकर पूरे परिवार को उड़ाने की धमकी देने और 20 लाख रुपये की डिमांड करने के मामले का पंजाब पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। मानसा सीआईए टीम ने इस मामले में रतिया के गांव कलोठा निवासी राकेश निकरा और उसके साथी रतिया निवासी जगजीत जग्गी को काबू कर लिया है। दोनों आरोपी नशे के आदी बताए जा रहे हैं। राकेश निकरा हत्या प्रयास और रेप के मामले में नामजद हो चुका है तो वहीं जग्गी पर पहले से ही चोरी का मामला दर्ज है। पुलिस अब एक अन्य आरोपी की तलाश में है, जिसके घर बैठकर इस पूरे घटनाक्रम की प्लानिंग की गई थी।
दोनों ने पुलिस पूछताछ में चौकाने वाला खुलासा किया है। पंजाब पुलिस के अनुसार आरोपी युवकों ने यूपी से अवैध हथियार खरीदने के लिए फिरौती मांगने का पूरा खेल रचा था। मानसा के एसएसपी मनिंद्र सिंह नेे बताया कि राकेश को उसके गांव कलोठा से काबू किया है, वहीं जग्गी को रतिया से काबू किया गया है। पूछताछ में आरोपी राकेश ने बताया कि उसने पहले बुढलाडा के एक सरपंच को टारगेट बनाया था, मगर जब यह पता चला कि उसकी माली हालत ठीक नहीं तो उसने प्लान बदल दिया। इसके बाद उसने फाइनेंसर को निशाना बनाया।
इसके पीछे उसने कारण बताया कि वह कलोठा के एक महंत की गाड़ी चलाता था और बुढलाडा का उक्त परिवार वहां आकर काफी दान देता था। कई दफा वह बुढलाडा में उनके घर महंत के काम से गया था। इसलिए उसने फिर उक्त परिवार को निशाना चुन लिया। आरोपी ने बताया कि उसने घर में पड़े पुराने टीवी की किट निकालकर सीमेंट आदि का ढांचा तैयार कर उसे बम की शकल दी और बाद में पार्सल कर दिया। आरोपियों ने बताया कि इस काम में रतिया के एक और महंत ने मदद की, जो ड्रग्स के काम में संलिप्त है।
वहीं आरोपी जग्गी ने दूसरे आरोपी राकेश पर ही यह आरोप लगाया कि उसने उसे गोली मारने की धमकी देकर अपने साथ शामिल किया था। पुलिस अब तीसरे आरोपी की तलाश में जुटी है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए दोनों व्यक्ति भी अपनी इस करतूत को स्वीकारते हैं। आरोपी ठहराए राकेश निकडा ने माना कि वो रुपए हड़पना चाहते थे जबकि जगजीत सिंह ने कहा कि उसे ड़राकर इसमें शामिल किया है। राकेश इन पैसों से उत्तर प्रदेश से हथियार लेकर आना चाहता था।