हिसार,
जींद में 9 दिसम्बर को होने वाले समस्त हरियाणा सम्मेलन के हलका प्रभारी वरिष्ठ नेता डा. विजय सांगवान मंदोला ने सोमवार को नलवा हलके के गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने का निमंत्रण दिया। हलके के गांव भैरिया, पनिहार चक, चौधरीवास, गावड़, बासड़ा, सरसाना, गोरछी, टोकस, पातन, आर्यनगर व लुदास कार्यकर्ताओं से रूबरू होकर उन्होंने जींद सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने की अपील की। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज बदली हुई राजनैतिक परिस्थितियों में दुष्यंत चौटाला को सहयोग, समर्थन और स्नेह और आशीर्वाद देने के लिए प्रत्येक गांव से सैंकड़ों की संख्या में बुजुर्ग, महिलाएं और युवा एक दिन का समय निकालकर इस न्याय युद्ध में परिवर्तन का शंखनाद करने के लिए अवश्य पहुंचे।
उन्होंने कहा कि दुष्यन्त चौटाला अपने पिता डा.अजय सिंह चौटाला की भांति जननायक स्वर्गीय चौधरी देवीलाल के दिखाए मार्ग पर चलते हुए सदैव 36 बिरादरी के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं। आज अन्य विभिन्न पार्टियों के नेता और पदाधिकारीगण लगातार उनके नेतृत्व में बनने वाली पार्टी में उनका साथ देने की घोषणा कर रहे हैं। डा.सांगवान ने कहा कि युवा सांसद दुष्यंत चौटाला आज हरियाणा की जनता की आवाज बन चुके हैं और जनता की आवाज भगवान की आवाज होती है।
डा.सांगवान ने दावा किया कि 9 दिसम्बर को हरियाणा की जनता जींद के पांडू पिंडारा मैदान में लाखों की संख्या में पहुंचकर परिवर्तन का आगाज करने का काम करेगी और उन चुनिंदा लोगों को करारा जवाब देने का काम करेगी, जिन्होंने एक बहुत बड़ा षड्यंत्र डा.अजय सिंह चौटाला के परिवार के खिलाफ रचने का काम किया है।
इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ नेता दलबीर धीरणवास, होशियार सिंह सिंघराण, नफे सिंह देवा, बाघवीर पनिहार, ओम भैरिया, राजवीर बैनीवाल, सतवीर कसवा, अनुप रावलवास, सुमेर कसवा, उमेद धीरणवास, सूर्या भ्याण, संदीप धीरणवास, रोहित छिल्लर, अंकित सिंघराण, सतीस, सोनू धीरणवास, अनिल व विकास गावड़ इत्यादि उनके साथ थे।