फतेहाबाद

दुकानदार से लूटपाट करने वालों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

फते​हाबाद (साहिल रुखाया)
बीती 23 नवंबर को भट्टू कलां इलाके से एक दुकानदार से मारपीट कर उसकी बाइक छीनने के मामले में पुलिस ने दो आरोपी युवकों को काबू किया है। पकड़े गए दोनों आरोपी गांव ढाबी कला के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों युवकों के कब्जे से छीनी गई बाइक को भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने इन आरोपियों को कोर्ट में पेश करके इनका रिमांड मांगा है ताकि आगामी पूछताछ की जा सके।
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी उमेद सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने बीती 23 नवंबर को भट्टू कलां इलाके में एक दुकानदार की बाइक को लूटा था। उक्त आरोपियों के द्वारा दुकानदार से मारपीट भी की गई थी। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को काबू कर लिया है। दोनों आरोपी 19 और 20 वर्ष के बताए गए हैं। अन्य मामलों को लेकर पुलिस इन दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की अनदेखी क्यों : रेखा शाक्य

कोरोना केस मिलने पर टोहाना के बाजीगर मोहल्ला में 10 टीमें करेंगी डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग

अहरवां में कोरोना केस मिलने पर कंटेनमेंट व बफर जोन बनाए