राजस्थान

भादरा विधानसभा में कामरेड का जादू चला, 23 हजार वोट से जीता चुनाव

भादरा,
राजस्थान के भादरा विधानसभा क्षेत्र में सीपीआई(एम) उम्मीदवार बलवान सिहं पूनिया ने जीत हासिल की। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार संजीव कुमार को 23 हजार 153 वोटो से हराया। ​कांग्रेस को यहां पर तीसरे नंबर पर संतोष करना पड़ा।

भादरा विधानसभा में सीपीआई(एम) के बलवान सिहं पूनिया को 82204 वोट मिले। भाजपा उम्मीदवार संजीव कुमार को 59051, कांग्रेस के उम्मीदवार डा. सुरेश चौधरी को 37574 तथा बीएसपी के रुप नाथ को 15581 वोट मिले। नोटा पर 2300 लोगों ने बटन दबाया।

यहां मतदान 28 नवंबर को हुआ था जिसमें 104166 पुरुष और 96147 महिला मतदाताओं ने अपने मतों का इस्तेमाल किया था।

प्रमुख चेहरे पार्टी स्थिति वोट
बलवान माकपा जीते 82204
संजीव कुमार बीजेपी हारे 59051
डॉ. सुरेश चौधरी आईएनसी हारे 37574
रूप नाथ बीएसपी हारे 15581
नोटा नोटा हारे 2300
प्रेम सिंह निर्दलीय हारे 1465
प्रताप सिंह निर्दलीय हारे 1162
रामस्वरूप निर्दलीय हारे 711
विश्वजीत सिंह निर्दलीय हारे 624
राजेश कुमार निर्दलीय हारे 524
भागीरथ निर्दलीय हारे 348
मनोज कुमार निर्दलीय हारे 297
बलवान सिंह निर्दलीय हारे 295

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

राजस्‍थान सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे हैं, तो पहले गीता पढ़िए!

समाज सेविका शीला शाक्य ने पुलिस कर्मियों को गुलाब के फूल देकर किया सम्मानित

भाजपा ने पहली लिस्ट में भादरा से संजीव बेनीवाल को उतारा मैदान में, उनके नाम पर है 2 बड़े रिकॉर्ड