हिसार,
संयुक्त जल संघर्ष समिति कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक जाट धर्मशाला में आयोजित की गई। इसमें समिति ने दो सप्ताह नहरी पानी व बरसाती मौसम में लगातार पानी देने व टेलों तक पूरा पानी देने की मांग को लेकर विस्तार से मंथन किया। बैठक की अध्यक्षता भरत सिंह बालसमंद व ओमप्रकाश भेरियां ने संयुक्त रूप से की।
बैठक को संबोधित करते हुए संयुक्त जल संघर्ष समिति के प्रधान कुरड़ाराम नंबरदार ने कहा कि जिन 20 बिंदुओं पर सरकार व समिति के बीच समझौता हुआ था, सरकार ने उनमें से आधे बिंदुओं पर कार्य शुरू कर दिया है, लेकिन अभी तक आठ ऐसे मुख्य बिंदु है, जिनपर अभी तक कोई कार्य शुरू नहीं किया गया है। प्रशासन ने किसानों की बिजाई के लिए पूरा पानी देकर फसलों की बिजाई करवा दी है और सिंचाई विभाग ने आगे भी पूरा पानी देने का वादा किया है। बालसमंद सब माइनर, बासड़ा माइनर व चौधरी माइनर की रिमॉडलिंग के टेंडर उठाकर ठेका दे दिया गया है। वहीं सीसवाला सब माइनर व भैरियां सब माइनर की रिमॉडलिंंग की प्रक्रिया भी जारी है। लेकिन बरवाला ब्रांच व बालसमंद ब्रांच की क्षमता बढ़ाकर दोबारा रिमॉडलिंग सहित आठ मुख्य बिंदुओं पर अभी तक धरातल पर कार्य शुरू नहीं किया गया है। इस पर जल्द से जल्द कार्य शुरू नहीं हुआ तो किसान दोबारा से आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। नंबरदार ने कहा कि सरकार और समिति के बीच अगले सप्ताह दोबारा बैठक होगी। अगर इसके बाद भी सरकार ने बचे हुए कार्य को शुरू नहीं किया तो समिति दोबारा से बैठक कर 20 जनवरी के बाद किसी भी समय आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएगी। इस मौके पर सतबीर पूनिया, अनिल लौरा, सतबीर मास्टर, विजेंद्र बैनीवाल, सतबीर झाझडिय़ा, गुलाब सिंह, रामबीर न्यौली, बलवंत नंबरदार कंवारी, यशपाल, सुरेंद्र आर्य धीरणवास, तेलुराम, रणसिंह सरसाना, भूप सिंह बासड़ा, हरिराम काजला, दलबीर भिवानी रोहिल्ला, मास्टर बीरबल सुंडावास, जगदीश जंागड़ा सीसवाला, पृथ्वी खारिया, निहाल सिंह आर्यनगर, हवासिंह हिंदवान, ईश्वर नंबरदार, विरेंद्र बुड़ाक, बलराज मंगाली, सतपाल, अजीत नंबरदार पायला, दिलबाग लुदास, मास्टर दलीप सिंह गोरछी, बलराज रावलवास कलां, मांगेराम गिल डोभी, सूरजभान पनिहार सहित कार्यकारिणी के अन्य सदस्य व गणमान्य मौजूद थे।