फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
स्पेशल स्टाफ की टीम नेे शुक्रवार देर रात हिसार—फतेहाबाद नेशनल हाइवे नंबर 9 से स्कारपियो गाड़ी में सवार होकर दिल्ली से आ रहे चार नशा तस्करों को किया काबू किया। तस्करों के कब्जे से पुलिस ने 30 ग्राम हेरोईन बरामद की है। इसकी बाजार में कीमत 60 से 70 हजार रूपये बताई गई है।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे दिल्ली से लाकर फतेहाबाद मेंं हेरोईन की तस्करी करते है। वे खुद भी इसका सेवन करते है। पकड़े गए 3 युवक फतेहाबाद के गांव भिराड़ाना के रहने वाले है जबकि एक गांव धागड़ का रहने वाला है। आगामी पूछताछ के लिए पुलिस द्वारा आज आरोपियोंं को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड मांगा जाएगा।
जानकारी देते हुए डीएसपी धर्मबीर पूनिया ने बताया कि स्पेशल स्टाफ को गुप्त सूचना मिली थी कि फतेहाबाद के कई युवक दिल्ली से हेरोईन लेकर फतेहाबाद की और आ रहे है। सूचना के आधार पर पुलिस ने धागड़ के पास जाल बिछाया और सामने से आ रही एक गाड़ी को रोककर तलाशी ली तो गाड़ी में बैठे युवकोंं से हेराईन बरामद की।