देश

फ्री मिलेगा 71 लीटर पेट्रोल—डीजल, जल्द उठाएं मौके का फायदा

नई दिल्ली,
पिछले कुछ दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हुई कटौती से लोगों को थोड़ी राहत मिली है। वहीं समय-समय पर इंडियन ऑयल की ओर से ग्राहकों को खास ऑफर भी दिया जा रहा है। हाल ही में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने देश के सबसे बड़े बैंक SBI के साथ मिलकर लकी ग्राहकों को 5 लीटर फ्री पेट्रोल का ऑफर लॉन्‍च किया था। अब IOC की ओर से सिटी बैंक के साथ मिलकर अपने ग्राहकों को एक खास ऑफर दिया जा रहा है।

इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए सिटी बैंक की ओर से फ्री में प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड दिया जा रहा है। सिटी बैंक के इस खास कार्ड का इस्‍तेमाल करने के बाद आप साल में 71 लीटर तक फ्री में पेट्रोल या डीजल ले सकते हैं।

कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस कार्ड को प्रयोग करने पर इंडियन ऑयल के किसी भी आउटलेट से तेल लेने पर फ्यूल सरचार्ज भी नहीं देना होगा। वहीं इस कार्ड के ग्राहकों को रेस्टोरेंटों की एक सूची भी उपलब्ध कराई गई है जहां पर आपको बिल पर 15 फीसदी तक की छूट मिल सकती है।

इस ऑफर के संबंध में विस्‍तृत जानकारी के लिए आप https://www.online.citibank.co.in/portal/newgen/cards/tab/indianoil-platinumcard.htm?eOfferCode=INCCCCTLNIOCP पर विजिट कर सकते हैं। इस लिंक के जरिए आप ऑफर के नियम और शर्तों के बारे में विस्‍तार से पढ़ सकते हैं।

बता दें कि हाल ही में स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ऑयल के बीच एक करार हुआ था। इस करार के तहत लकी ग्राहकों को फ्री में 5 लीटर पेट्रोल मिल रहा था। इसकी ऑफर की वैलिडिटी 15 दिसंबर तक थी।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

अमेरिका को भारत का जोरदार जवाब, 30 प्रॉडक्ट्स पर बढ़ाई इंपोर्ट ड्यूटी

जल्द आ रहा है 200 रुपये का नोट

BJP वाले बांस, राहुल गांधी गन्ने जैसे मिट्ठू-मिट्ठू