देश

संसद की वेल में आने पर सांसद होंगे निलंबित

नई दिल्ली,
संसद में लगातार हंगामे के कारण कामकाज में आ रही बाधा पर लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने बड़ा फैसला लिया है। अब संसद के वेल में जानेवाले सांसदों का निलंबन होगा। इसके साथ ही अपनी सीट पर खड़ा होकर हंगामा करने वालों पर और भी कड़ी कार्रवाई होगी। लोकसभा में कांग्रेस के नेता मलिल्कार्जुन खड़गे ने इस फैसले को अगले लोक सभा पर छोड़ने के लिए पत्र लिखा था लेकिन कमेटी ने उसे दरकिनार करते हुए यह फैसला लिया।

बता दें कि संसद में हंगामें के चलते लगातार संसदीय कामकाज प्रभावित रहा। साल की शुरुआत बजट सत्र से हुई जो पूरी तरह हंगामे की भेंट चढ़ गया। इसके बाद संसद के मॉनसून सत्र में कामकाज में भी बहुत ज्यादा कामकाज नहीं हो सका। इसके बाद मौजूदा समय में चल रहे शीतकालीन सत्र राफेल डील पर हंगामेदार होता दिख रहा है।

शीतकालीन सत्र में अब तक राज्यसभा में कोई सरकारी कामकाज नहीं हो सका है। वहीं लोकसभा से सरोगेसी और ट्रांसजेंडर व्यक्तियों से जुड़े विधेयकों को मंजूरी मिल गई है। जबकि संसद के बजट सत्र में आंध्र प्रदेश के लिए विशेष दर्जे की मांग गूंजती रही और दोनों सदनों में गतिरोध बना रहा।

इस सत्र से पहले एनडीए का हिस्सा रही टीडीपी ने तो मोदी सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए खुद को बीच सत्र में सरकार से बाहर कर लिया। लोकसभा से लेकर राज्यसभा तक आंध्र प्रदेश के लिए विशेष दर्जे की मांग को लेकर टीडीपी, वाईएसआर कांग्रेस ने सदन के भीतर-बाहर प्रदर्शन किया और कामकाज पूरी तरह बाधित रहा।

हंगामे से धुल गया बजट सत्र
इस साल का पूरा बजट सत्र हंगामे की भेंट चढ़ गया था। इस सत्र के दौरान लोकसभा में करीब 28 विधेयक पेश किए जाने थे, वहीं राज्यसभा के एजेंडे में 39 विधेयक शामिल थे। लोकसभा में सिर्फ 5 विधेयक ही पारित किए जा सके जिनमें वित्त विधेयक भी शामिल है। वहीं राज्यसभा से सिर्फ एक विधेयक ही पारित हो सका। कामकाज के लिहाज से यह सत्र बीते 10 साल का सबसे हंगामेदार सत्र साबित हुआ।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

घूस में पांच किलो मटर लेती महिला अधिकारी रंगे हाथों गिरफ्तार

Jeewan Aadhar Editor Desk

दिल्ली में भूकंप के झटके, प्रीतमपुरा था केंद्र

हे राम! जिंदा दीवार में चुनवा दिया 19 साल की युवती को