फतेहाबाद

सिपाही परीक्षा में फर्जीवाड़ा, पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ किया मामला दर्ज

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
सीएम फ्लाइंग टीम और फतेहाबाद पुलिस टीम ने रविवार को आयोजित हरियाणा पुलिस की सिपाही पद की परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी बनकर परीक्षा देने वाले गैंग का खुलासा किया है। मामले में सिटी फतेहाबाद थाना में 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है जिसमें एक आरोपी फतेहाबाद जिले के गांव सिरढान का रहने वाला है जबकि 3 आरोपी चरखी दादरी जिला के बाढड़ा के रहने वाले मालूम हुए हैं। पुलिस ने मामले में आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471 व 120बी के तहत केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
गैंग के परीक्षा में सक्रिय होने की जानकारी मिलने पर सीएम फ्लाइंग टीम और पुलिस टीम ने फतेहाबाद और हिसार के परीक्षा सेंटरों पर छामेमारी की और हिसार में पुलिस टीम को फर्जी परीक्षार्थी के बारे में पुख्ता जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस आरोपी सुनील से पूछताछ की तो उसने पूरे मामले का खुलासा किया।
आरोपी सुनील से पूछताछ हिसार में सीएम फ्लाइंग टीम कर रही है वहीं फतेहाबाद में आरोपी द्वारा फर्जीवाड़ा कर परीक्षा दी गई जिसके चलते फतेहाबाद पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। जांच अधिकारी जगदीश चंद्र ने बताया कि आरोपी सुनील ने विक्रम नाम के शख्स के नाम से फतेहाबाद के खैरातीखेड़ा रोड स्थित क्रिसेंट कॉलेज ऑफ एजुकेशन सेंटर पर फर्जी परीक्षार्थी बनकर परीक्षा दी और इसके बाद वह इसी तरह दूसरे के स्थान पर हिसार में एक सेंटर पर परीक्षा दे रहा था।
जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी सुनील चरखी दादरी के बाढड़़ा निवासी अनूप, अमित व सुरेंद्र के साथ मिलकर पैसों की बात करके विक्रम नाम के शख्स के दस्तावेज प्रयोग करते हुए फर्जी तरीके के सिपाही पद की परीक्षा दी। जांच अधिकारी ने बताया कि मामले में उक्त सभी चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

राजकीय बहुतकनीकी संस्थान धांगड़ में प्लेसमेंट विषय पर सेमिनार का आयोजन

बैड शीट में लिपटा मिला युवती का शव, हत्यारोपी को परिजनों ने किया पुलिस के हवाले

देवर पर पिस्तोल के बल पर अगवा करके रेप करने का आरोप

Jeewan Aadhar Editor Desk