फतेहाबाद

किसान अपनी फसल को सुखाकर ही अनाज मंडी व खरीद केंद्रों में लाएं : डीसी

फतेहाबाद,
उपायुक्त रवि प्रकाश गुप्ता ने बताया कि जिला में विभिन्न एजेंसियों द्वारा मंडियों व खरीद केंद्रों में गेहूं की आवक जोरों पर है। जिला में अब तक विभिन्न एजेंसियों ने 253232 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है। फूड सप्लाई ने 114331 मीट्रिक टन, हैफेड ने 83811 मीट्रिक टन, एफसीआई ने 20357 मीट्रिक टन तथा एचडब्ल्यूसी ने 34733 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है। इसके साथ ही अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों से 83154 मीट्रिक टन गेहूं की फसल का उठान किया गया है। उपायुक्त ने बताया कि इसके साथ-साथ जिला में अब तक 6356.07 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है, जिसमें कपास मंडी भट्टू कलां में 4122 मीट्रिक टन और भूना अनाज मंडी में 2234.07 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हुई है। इसके साथ-साथ 4755.95 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया जा चुका है, जिसमें भट्टू कलां की मंडी से 2722.79 मीट्रिक टन तथा भूना की मंडी से 2033.16 मीट्रिक टन सरसों की फसल का उठान हुआ है। उपायुक्त ने किसानों को आश्वस्त किया कि उन्हें घबराने की जरूरत नही है। जिला में सरकार के आदेशानुसार किसानों की फसल का एक-एक दाना उचित समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा। उन्होंने किसानों से कहा है कि वे अपनी फसल को सूखाकर ही अनाज मंडी व खरीद केंद्रों में लाएं ताकि फसल बेचने में उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो।

Related posts

घोड़ी पर बैठने के शौकीन दूल्हे हो जाएं सावधान!

Jeewan Aadhar Editor Desk

सीएमजीजीए कार्यक्रम के परियोजना निदेशक डॉ. राकेश गुप्ता की वीसी 13 अप्रैल को : डीसी

Jeewan Aadhar Editor Desk

भाई बना भाई का दुश्मन : मकान तोड़कर कब्जे का प्रयास, मीडिया से किया दुर्व्यवहार