नई दिल्ली,
केंद्रीय मंत्रिमंडल की शुक्रवार को बैठक में 7 सीपीएसई कंपनियों के आईपीओ जारी स्टॉक एक्सचेंज में शामिल किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 7 सेंट्रल पब्लिक सेक्टर इंटरप्राइजेस (सीपीएसई) कंपनियों का आईपीओ जारी कर स्टॉक एक्सचेंज में शामिल किया जाएगा।
Union Law Minister, Ravi Shankar Prasad: Cabinet has approved death penalty in aggravated sexual offences under the Protection of Children from Sexual Offences (POCSO) Act. pic.twitter.com/E1JB8xCOOq
— ANI (@ANI) December 28, 2018
31 मार्च, 2017 तक 331 सीपीएसई कंपनियों (बीमा कंपनियों के अलावा) को शामिल किया गया था। इसके अलावा कैबिनेट मीटिंग के दौरान पॉक्सो एक्ट को और सख्त करते हुए इसमें मृत्युदंड तक को मंजूरी दे दी गई है।
मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए अन्य फैसलों में इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिकल बिल, 2018 पर राष्ट्रीय आयोग का गठन किया जाएगा। इसके अलावा बच्चों को सेक्सुअल अपराधों से बचाने के लिए कानून को और सख्त किया जाएगा। इसके तहत पास्को एक्ट में बदलाव किया जाएगा।