हिसार,
शनिवार शाम से एकबार फिर से मौसम करवट लेने जाने रहा है। बूंदाबादी के साथ ठंडी हवाएं और धूंध एक बार फिर लौटकर आने की संभावना है।
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विभाग के विभागाध्यक्ष डा. मदन खीचड़ के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण 12 जनवरी शाम को आंशिक बादल छाने और देर रात्रि को ठंडी हवाओं के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है।
उन्होंने बताया 13 जनवरी को उत्तर व पश्चिमी हरियाणा में कहीं-कहीं हवायों के साथ छिटपुट बूंदाबांदी संभाना है। इसके बाद धुंध तथा तापमान में गिरावट संभावना बन रही है।