देश

CM अरविंद केजरीवाल की बेटी को अगवा ​करने की धमकी

नई दिल्ली,
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल को अगवा करने की धमकी मिली है। यह धमकी भरा ई-मेल मुख्यमंत्री केजरीवाल की ऑफिसियल ई-मेल आईडी पर 9 जनवरी को भेजा गया, जिसमें सीएम केजरीवाल को संबोधित करके कहा गया कि आप अपनी बेटी को बचा सकते हो, तो बचा लो। हम उसको किडनैप कर लेंगे।

अभी तक ई-मेल भेजने वाले का पता नहीं चल सका है। वहीं, इस मामले के सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल की सुरक्षा बढ़ा दी है। हर्षिता केजरीवाल की सुरक्षा में Protective Service Officer (PSO) को तैनात किया गया है। इसके साथ ही इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस की साइबर सेल को सौंप दी गई है।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एक अधिकारी के मुताबिक ई-मेल पर सीएम केजरीवाल की बेटी को धमकी दी गई। फिर दूसरे ई-मेल में धमकीबाज़ ने कहा कि ये मज़ाक है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक वो कोर्ट से इजाजत के बाद मामले में FIR दर्ज करेंगे। वहीं, इस गुमनाम ई-मेल करने वाले शख्स की तलाश शुरू कर दी गई है।

इससे पहले भी कई बार सीएम केजरीवाल को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। साल 2017 में मुख्यमंत्री कार्यालय को ई-मेल भेजकर और साल 2016 में दिल्ली पुलिस के इमरजेंसी नंबर 100 पर कॉल करके जान से मारने की धमकी दी गई थी। दिल्ली सरकार ने इन घटनाओं की शिकायत पुलिस में भी की थी।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

रेप पर फांसी के अध्यादेश को राष्ट्रपति ने 24 घंटे के भीतर दी मंजूरी, कानून लागू

कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई व रेनुका बिश्नोई के बैंक खातों को लेकर स्विट्जरलैंड ने जारी किया नोटिस

50 करोड़ रुपयों से भरी वैन पलटी, पुलिस ने पूरे कैश को लिया कब्जे में