हिसार

‘हारे-हारे-हारे तुम हारे के सहारे……बाबा श्याम व हनुमान के भजनों पर झूमे श्रद्धालु

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर, भट्टू व हिसार के श्रद्धालुओं को आपस में जोडऩे के लिए श्रीखाटू श्याम सालासर बालाजी सेवा समिति की ओर से 40वीं धार्मिक यात्रा का आयोजन किया गया। शुभारंभ थानाराम सेवा समिति के संचालक वासुदेव गोयल, राकेश मित्तल, मोहनलाल गर्ग, अनुज गोयल, नरेश बरवालिया, विनोद काकड़, सतपाल शर्मा व सतबीर गोयल ने श्याम ध्वजा के साथ किया। श्रद्धालुओं ने बाबा खाटू श्याम और सालासर बालाजी के दर्शन किए।

आदमपुर से बस को रवाना करते अतिथिगण।

यात्रा में भजन गायक सुनील डाया व मा.राघव ने ‘जब-जब प्रेमी कहीं पे कोई रोता है, आंख के आंसु से चरण को धोता है, ‘हारे-हारे-हारे तुम हारे के सहारे, ‘काली कमली वाला मेरा यार है, ‘सेठों का सेठ है मेरा बाबा…आदि भजन गाकर श्रद्धालुओं को जमकर नचाया। यात्रा के संयोजक अमित गोयल व पवन जैन ने बताया कि इस दौरान आयोजित प्रतियोगिता में सतबीर गोयल, वासुदेव गोयल, नवीन मोंगा, मोहनलाल गर्ग, विजेंद्र भट्टू विजेता बने जबकि मंच संचालन संजय बंसल ने किया। इस मौके पर पुरुषोत्तम गर्ग हिसार, कृष्ण कुमार, मंगतराम सोनी, शिवकुमार सिंगला, नरेश गुप्ता, नवीन बंसल, मुकेश खैरमपुर, चीनू, सत्यनारायण, विकास, विक्रांत, राजेश सिंगला, प्रिंस गर्ग, अमित जैन आदि मौजूद रहे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

अधिक पैदावार व आमदनी के लिए फसल विविधिकरण समय की मांग : डॉ. ए.के. सिंह

6 मई 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

हिसार में गौतम सरदाना को करीब 14 हजार की बढ़त, पानीपत में भाजपा आगे

Jeewan Aadhar Editor Desk