हिसार

मनोज ने जे.आर.एफ. की परीक्षा में पाया 12वां स्थान


आदमपुर,

गांव चूली बागडिय़ान में किसान परिवार के बेटे मनोज टाक ने गत दिवस घोषित सी.एस.आई.आर. नेट/ जे.आर.एफ. (गणित) के परीक्षा परिणाम में देशभर में 12वां स्थान पाया है। मनोज ने यह उपलब्धि हासिल कर जता दिया है कि प्रतिभा के बल पर कठिन परिस्थितियों में भी सफलता हासिल की जा सकती है। उन्होंने बताया कि प्राराम्भिक शिक्षा गांव के सरकारी स्कूल से करने के बाद हिसार गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय एम.एस.सी. की पढ़ाई पूरी की। मनोज ने बताया कि 5 साल पहले उसके पिता का साया उसके सिर से उठ जाने के बाद माता बिमला देवी ने पढ़ाया-लिखाया। मां बिमला देवी को इसका श्रेय देते हुए बताया कि खुद कष्ट उठाते हुए कठिन परिस्थितियों में मां ने उसको इस काबिल बनाया। इसके अलावा चाचा देवीलाल टाक व भाई महाबीर के सहयोग से ही यह सभी संभव हो पाया। मनोज ने बताया कि किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए लगातार प्रयास जरुरी है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में उसकी इच्छा पी.एच.डी. करने की है और इसके लिए वह आवेदन करेगा। इस उपलब्धि पर गांव की सरपंच सुमन देवी, प्रतिनिधि दुर्गेश कुमार, पूर्व सरपंच अजय बैनीवाल, विनोद बैनीवाल ने हर्ष जताते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

पैट्रोल पंपों पर बिना मास्क आने वाले वाहन चालकों को नहीं मिलेगा तेल : सलेमगढ़

Jeewan Aadhar Editor Desk

मेन बाजार में कंटेनमेंट जोन बनाने की तैयारियां आरंभ, जवाहर नगर में नया कंटेनमेंट जोन घोषित

सरकार के खिलाफ सांझा आन्दोलन चलाने की जरूरत : नैन

Jeewan Aadhar Editor Desk