हिसार,
हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष दलबीर किरमारा ने कहा है कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने हर वर्ग को निराशा में धकेलने के सिवाय कुछ नहीं किया। सरकार की तानाशाही व जनविरोधी नीतियों के चलते जनता में त्राहि-त्राहि मची हुई है लेकिन सरकार अपनी नीतियों से बाज नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की परिवहन विभाग, कर्मचारी एवं जनविरोधी नीतियों के खिलाफ 24 जनवरी को जींद की जाट धर्मशाला में रोडवेज बचाओ-रोजगार बचाओ सम्मेलन करके हरियाणा रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी सत्तापक्ष व विपक्ष से जवाब-तलबी करेगी। सम्मेलन की तैयारियां पूरी कर ली गई और इसमें प्रदेशभर से हजारों कर्मचारी शामिल होंगे।
एक बयान में दलबीर किरमारा ने कहा कि प्रदेश का कोई भी वर्ग इस सरकार से संतुष्ट नहीं है। खासकर किसान व कर्मचारी वर्ग के लिए सरकार की नीतियां विनाशकारी रही है। रोडवेज कर्मचारी पिछले काफ समय से विभाग के बेड़े में 14 हजार नई बसें शामिल करने की मांग कर रहे थे लेकिन सरकार ने बेड़े में सड़कों पर दौड़ रही 3300 बसों में से भी आधी बसें ओवरटाइम न देने के नाम पर खड़ी करवा ली। नतीजा यह हुआ कि विभाग को नुकसान हो रहा है और जनता परिवहन सुविधा के अभाव में परेशान हो रही है। रोडवेज कर्मचारियों से 12-12 घंटे ड्यूटी लेकर उन्हें मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताडि़त किया जा रहा है। जब कोई कर्मचारी अपना रेस्ट मांगता है तो उसे रेस्ट देने की बजाय निलंबन जैसी धमकी देकर दबाने का प्रयास किया जाता है, जो निंदनीय है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने उच्चाधिकारियों के बहकावे में परिवहन विभाग को प्रयोगशाला बनाकर रख दिया है, जिसका नतीजा यह हुआ कि विभाग लगातार गर्त की ओर जा रहा है।
दलबीर किरमारा ने कहा कि जींद की जाट धर्मशाला में 24 जनवरी को होने वाले सम्मेलन की तैयारियां पूरी कर ली गई है। सम्मेलन के प्रति कर्मचारियों में भारी जोश है और वे हजारों की संख्या में इसमें शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में जहां सरकार की वादाखिलाफी व धोखेबाजी को प्रमुखता से रखा जाएगा वहीं उसकी जनविरोधी नीतियों को भी उजागर किया जाएगा। इसके साथ-साथ विपक्षी पार्टियों से भी परिवहन विभाग सहित हर सरकारी विभाग के बारे में मंशा जानी जाएगी क्योंकि कर्मचारियों के लिए हर सरकार की नीतियां एक जैसी रही है। हर दल ने सत्ता में आने के बाद एक जैसी नीतियां अपनाकर विभागों को सिकोडऩे, स्थाई भर्तियां न करने सहित कर्मचारियों को दबाने का काम किया है लेकिन अब कर्मचारी चुप नहीं बैठेंगे और इन राजनीतिक दलों को अपनी ताकत का अहसास करवा देंगे कि अब उनका दोगलापन नहीं चलेगा। उन्होंने कर्मचारियों से अपील की कि वे सम्मेलन में अधिक से अधिक शामिल होकर अपनी एकता का प्रदर्शन करें।
हिसार डिपो में तैयारी पूरी : बिश्नोई
यूनियन के हिसार डिपो प्रधान रामसिंह बिश्नोई ने बताया कि जींद सम्मेलन के लिए हिसार डिपो में तैयारियां पूरी कर ली गई है। डिपो से सैंकड़ों कर्मचारी जींद सम्मेलन में शामिल होकर अपना एकता का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की तानाशाही व विभाग के उच्चाधिकारियों की मनमानी से कर्मचारियों में भारी रोष है। इसी उद्देश्य से तालमेल कमेटी ने जींद में रोडवेज बचाओ-रोजगार बचाओ सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया है।