हिसार

अंतिम पेपर से पहले ही 31 छात्रों ने कंपनी में चयनित, चयन के बाद खुशी से झूमी छात्राएं

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर के राजकीय बहुतकनीकी के फार्मेसी विभाग में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के तहत 31 विद्यार्थियों का अपोलो फार्मेसी में चयन हुआ है। फार्मेसी विभाग के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर राकेश शर्मा ने बताया कि फार्मेसी के छात्रों की अंतिम परीक्षा 2 जून को है लेकिन उससे पहले ही देश की सर्वोच्च फार्मेसी कंपनी के हुए साक्षात्कार में 31 छात्रों के चयनित होने की पुष्टि हुई। अपोलो फार्मेसी के एच.आर. मैनेजर जितेंद्र कुमार, अभय राय व ललित कुमार ने साक्षात्कार लिया। प्राचार्य गजे सिंह व विभागाध्यक्ष ने सभी चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि आदमपुर राजकीय बहुतकनीकी में हर विभाग की प्लेसमेंट पर विशेष ध्यान दिया जाता है। इस वर्ष के दाखिला प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जिसकी सभी विभागों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जून है। चयनित छात्रों ने अपनी इस कामयाबी के लिए संस्थान के माहौल व सभी अध्यापकों को श्रेय देते हुए कहा कि वो अपने कार्यक्षेत्र में बेहतरीन कार्य करके आदमपुर का नाम रोशन करेंगे। इस मौके पर टी.पी.ओ. विक्रम डोगरा, फार्मेसी विभाग के प्राध्यापक बिजेंद्र चंदेलिया, गुलशन भ्याना, ओमप्रकाश शर्मा, हवासिंह, मोनिका बंसल, रामकुमार शर्मा, रामचंद्र सोनी, सुमित कुमार ने भी सभी छात्रों को उनकी इस कामयाबी के लिए बधाई दी।

Related posts

चिकित्सकों ने की दो घंटे पैन डाऊन हड़ताल

Jeewan Aadhar Editor Desk

शिक्षा नीति 2019 पर दोबार विचार करे सरकारः एसोसिएशन

Jeewan Aadhar Editor Desk

संकट के समय बनभौरी धाम ट्रस्ट कर रहा सेवा कार्य : मेहता