फतेहाबाद

दुकान की दीवार तोड़ पुराने जूते छोड़ नए जूते ले गया चोर

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
रतिया में चोरों ने एक जूतों की दुकान की दीवार तोड़कर दुकान से क़रीब 18 हजार रुपये की नगदी और जूते चोरी कर लिए। घटना की जानकारी सुबह जब दुकानदार को मिली तो वह दुकान पर पहुंचा। चोरी की पुष्टि होने पर दुकानदार ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।

दुकानदार लक्की ने बताया कि आज सुबह जब दुकान पर पहुंचा तो दुकान के पीछे की साइड की दीवार टूटी हुई थी और दुकान के अंदर सामान बिखरा हुआ था। जांच करने पर पता चला कि दुकान से चोरों ने करीब 18 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली। जूतों की एक पुरानी जोड़ी मौके पर रखी हुई मिली और 1 जोड़ी जूते दुकान से गायब मिले, इससे लग रहा है कि चोर पुराने जूते छोड़ गया और नए जूते पहन गया। सूचना पुलिस को दी गई है मौके पर पहुंची।

डीएसपी धर्मवीर पूनियां ने बताया कि दुकानदार की शिकायत दर्ज की जा रही है। पुलिस ने मौके पर छानबीन की है और चोर द्वारा छोड़े गए पुराने जूते पुलिस ने कब्जे में ले लिए हैं। दुकान में चोरी करने वाले आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

डा. जिम्मी जिंदल मारपीट मामले की डीएसपी कर रहे है जांच, जल्द हो सकती है मामले में कई लोगों पर कार्रवाई

Jeewan Aadhar Editor Desk

कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत हरिद्वार में लगने वाला कावड़ मेला-2020 स्थगित : उपायुक्त

275 रुपए लेकर ही उपचार करने के मामले की जांच आरम्भ