हिसार

गणतंत्र दिवस की फाइनल रिहर्सल में उपायुक्त ने किया ध्वजारोहण व परेड़ का निरीक्षण

हिसार,
26 जनवरी को महाबीर स्टेडियम में आयोजित होने वाले 70वें गणतंत्र दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल आज उपायुक्त अशोक कुमार मीणा की देखरेख में आयोजित की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शिवचरण, अतिरिक्त उपायुक्त अमरजीत सिंह मान, सीटीएम शालिनी चेतल व एसडीएम परमजीत सिंह भी मौजूद थे। गणतंत्र दिवस समारोह में 26 जनवरी को हरियाणा के वित्त एवं राजस्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु बतौर मुख्यातिथि ध्वजारोहण करेंगे व परेड़ की सलामी लेंगे।

फाइनल रिहर्सल के दौरान उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने निर्धारित समय पर ध्वजारोहण किया और परेड़ का निरीक्षण किया। उन्होंने परेड़ की सलामी भी ली और गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले पीटी व सांस्कृतिक कार्यक्रम देखे। कार्यक्रमों के संबंध में उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश देकर इनकी गुणवत्ता में और अधिक सुधार करवाने के निर्देश भी दिए। इससे पूर्व उपायुक्त अशोक कुमार मीणा व पुलिस अधीक्षक शिवचरण में लघु सचिवालय स्थित शहीद स्मारक पर देश के वीर शहीदों को अपने श्रद्धासुमन भी अर्पित किए।

फाइनल रिहर्सल में हरियाणा पुलिस, थर्ड बटालियन, महिला पुलिस, होमगार्ड व एनसीसी के विद्यार्थियों के साथ लोकतंत्र के प्रहरियों ने शानदार परेड़ का प्रदर्शन किया। इसके पश्चात स्कूली विद्यार्थियों ने फुल ड्रेस पीटी का प्रदर्शन किया। तत्पश्चात राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजकीय महिला महाविद्यालय, सेंट फ्रांसिस जेवियर स्कूल, पटेल नगर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, न्यू यशोदा पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, सुशीला भवन स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व आईडी डीएवी पब्लिक स्कूल की टीमों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

इस अवसर पर जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. साहिब राम गोदारा, तहसीलदार विनय चौधरी, जिला खेल अधिकारी गंगादत्त यादव, सैनिक व अर्धसैनिक कल्याण विभाग के सचिव कैप्टन प्रदीप बाली, डॉ. प्रवीन, डीपीई कुलदीप नैन व संगीत अध्यापिका प्रीति सहित अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक व स्कूलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Related posts

गांव-गांव पहल करें-रक्तदान में सहयोग करें, प्राध्यापक राकेश शर्मा ने साइकिल यात्रा के माध्यम से दिया रक्तदान का संदेश

Jeewan Aadhar Editor Desk

पीएनबी ने स्थापना दिवस के मौके पर लांच की ऑनलाइन खाता खोलने की सुविधा

किसानों को बांटी 7 लाख 75 हजार की सहायता राशि