अलीगढ़,
अक्सर बढ़ती जनसंख्या पर चिंता जाहिर करने वाले योग गुरु रामदेव ने कहा है कि जिनके दो से अधिक बच्चे हों, उनको मताधिकार और सरकारी नौकरी नहीं दी जानी चाहिए। बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए इस तरह के एक्शन की जरूरत पर बोलते हुए रामदेव ने कहा, ”देश की आजादी को नियंत्रित करने के लिए ऐसे लोगों को मताधिकार, सरकारी नौकरी और सरकारी मेडिकल सुविधा नहीं दी जानी चाहिए जिनके दो से अधिक बच्चे हों, चाहें वे हिंदू हों या मुसलमान। इसके बाद ही जनसंख्या पर अंकुश लगाया जा सकेगा।”
इसके साथ ही योग गुरु रामदेव ने कहा, ”ऐसे लोगों को चुनाव नहीं लड़ने देना चाहिए। सरकारी स्कूलों में दाखिला नहीं देना चाहिए। सरकारी अस्पताल में उपचार और सरकारी नौकरियां नहीं मिलनी चाहिए।”