बिजनेस

जी एंटरटेनमेंट का शेयर 17 प्रतिशत चढ़ा, निवेशकों को सुभाष चंद्रा पर भरोसा

नयी दिल्ली,
जी एंटरटेनमेंट के शेयरों में सोमवार को जोरदार उछाल आया और यह करीब 17 प्रतिशत तक की छलांग लगा गया। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि नोटबंदी के दौरान संदिग्ध जमाओं के मामले में वह गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) की जांच के घेरे में नहीं है। बंबई शेयर बाजार में कंपनी का शेयर 16.64 प्रतिशत चढ़कर 372.50 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 19.24 प्रतिशत चढ़कर 380.80 रुपये तक गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 15.73 प्रतिशत की बढ़त के साथ 368.50 रुपये पर बंद हुआ।
डिश टीवी के शेयरों में भी सोमवार को सुधार हुआ। हालांकि, सुबह के कारोबार में ये शेयर बिकवाली दबाव में थे। अंत में बीएसई में डिश टीवी का शेयर 5.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23.85 रुपये पर बंद हुआ। सुभाष चंद्रा प्रवर्तित एस्सेल समूह की दो कंपनियों जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज और डिश टीवी ने रविवार को इन खबरों का खंडन किया कि उनका नित्यांक इन्फ्रापावर एंड मल्टीवेंचर्स के साथ कोई संबंध है। नित्यांक की जांच एसएफआईओ कर रहा है। निवेशकों ने सुभाष चंद्रा की बात पर भरोसा जताया है। हालांकि, जी समूह की अन्य कंपनियों के शेयर बिकवाली दबाव में रहे। बीएसई में जी मीडिया कॉरपोरेशन का शेयर 19.68 प्रतिशत टूट गया। जी लर्न में 7.80 प्रतिशत का नुकसान रहा।

Related posts

त्यौहार सीजन से पहले सोनेे की चमक बढ़ी, जानिए मुख्य कारण

SBI उपभोक्ताओं के लिए बदल रहा है नियम, 1 मई से ब्याज दरों में होगा बदलाव

HDFC अब बेरोजगार कस्टमर्स को भी मिलेगा होम लोन!