फतेहाबाद

एक रात में बदल गया गांव का नाम, प्रशासन को नहीं कोई जानकारी

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
जिले के एक गांव के सरपंच ने बिना प्रशासन की इजाजत के ही गांव का नाम बदल दिया। चौकान्ने वाली बात तो यह है कि नाम बदले दिए जाने के बाद भी प्रशासन को इसकी कोई सूचना नहीं है। प्रशासनिक अधिकारी स्वयं को इससे अंजान बता रहे है।
आरोप है कि धारसूल गांव के सरपंच ने बिना प्रशासन की इजाजत के गांव को नाम बदलकर बेगमपुरा रख दिया है। गांव के मुख्यगेट पर धारसूल के स्थान पर बेगमपुरा लिख दिया गया है। इससे लोगों में काफी रोष देखने को मिल रहा है। ग्रामीण अब सरपंच हरपाल सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे है।
धारानगरी से बना था धारसूल
ग्रामीणों के अनुसार प्राचीन समय में गांव का नाम धारानगरी था। बाद में धारानगरी से इसका नाम धारसूल कलां हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के नाम का अपना इतिहास होता है। ऐसे में गांव का नाम धारानगरी या धारसूल कलां ही रहना चाहिए।
क्या बोले अधिकारी
इस मामले में जब डीडीपीओ से बात की गई तो उन्होंने कहा ऐसा कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं है। गांव का नाम धारसूल कलां ही है। यदि किसी ने गांव के मुख्यद्वार पर गांव का नाम बदला है या बदलने की कोशिश की है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

Related posts

करीब 70 हजार की हेरोइन के साथ 4 युवक गिरफ्तार

Jeewan Aadhar Editor Desk

तेल डलवाने आए बाइक सवारों ने किया मोबाइल पर हाथ साफ, सीसीटीवी कैमरों में आरोपी कैद

Jeewan Aadhar Editor Desk

बाहर से आने वाले नागरिक स्वयं अपनी सूचना प्रशासन या स्वास्थ्य विभाग को दें : उपायुक्त