हिसार

अज्ञात वाहन ने अधेड़ को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत

हिसार,
गांव सलेमगढ़ में सड़क दुर्घटना में एक अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई। घटना रविवार देर शाम करीब 7 बजे की है। मृतक का आज हिसार के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम होगा।
सदर पुलिस को दी शिकायत में मृतक उजाला राम के बेटे अजमेर ने बताया कि उसके पिता को गांव सलेमगढ़ में शाम 7 बजे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से उजाला राम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया।
पुलिस जांच अधिकारी दलीप सिंह ने बताया कि मृतक के बेटे अजमेर की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर तफतीश आरंभ कर दी है। जल्द ही वाहन की पहचान कर वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Related posts

एक संत की प्रेरणा से चली मुहिम बनी जन आंदोलन, ऑक्सीजन मामले में आदमपुर बन रहा आत्मनिर्भर

अवैध कब्जे व अतिक्रमण हटाने की मांग पर निगम कार्यालय के समक्ष 22 से धरना देंगे अनिल महला

Jeewan Aadhar Editor Desk

महासफाई अभियान : मेयर और पार्षदों ने कसी कमर, चमक गया शहर