हिसार

अज्ञात वाहन ने अधेड़ को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत

हिसार,
गांव सलेमगढ़ में सड़क दुर्घटना में एक अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई। घटना रविवार देर शाम करीब 7 बजे की है। मृतक का आज हिसार के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम होगा।
सदर पुलिस को दी शिकायत में मृतक उजाला राम के बेटे अजमेर ने बताया कि उसके पिता को गांव सलेमगढ़ में शाम 7 बजे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से उजाला राम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया।
पुलिस जांच अधिकारी दलीप सिंह ने बताया कि मृतक के बेटे अजमेर की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर तफतीश आरंभ कर दी है। जल्द ही वाहन की पहचान कर वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Related posts

चक्का जाम के प्रति रोडवेज कर्मियों में उत्साह

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार सीआईए की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, मुंशी की उपचार के दौरान हुई मौत

Jeewan Aadhar Editor Desk

किसानों की आवश्यकतानुसार विकसित करें बाजरा की उच्च गुणवत्ता व रोग प्रतिरोधी किस्में : कुलपति