देश

गूगल पर सर्च कीज‍िए सबसे अच्‍छा टॉयलेट पेपर, दिखता है पाकिस्तानी झंडा

नई दिल्ली,
सर्च इंजन गूगल पर ‘बेस्ट टॉयलेट पेपर इन द वर्ल्ड’, ‘बेस्ट चाइना-मेड टॉयलेट पेपर’ या सिर्फ ‘टॉयलेट पेपर’ सर्च करने पर रिजल्ट में पाकिस्तान का झंडा आ रहा है। गूगल पर हुई इस गड़बड़ी के स्क्रीनशॉट्स ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मीम्स, पोस्ट्स और स्टेटस अपडेट्स में वायरल हो गए हैं। पाकिस्तानी झंडों की तस्वीरों के अलावा, टॉयलेट पेपर-संबंधी सर्च करने पर गूगल इससे संबंधित विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स दिखा रहा है। गूगल से जब इस गड़बड़ी को खत्म करने संबंधी प्रश्न किया गया तो कोई जवाब नहीं मिला।

गूगल कुछ विशेष विषयों को सर्च करने पर अक्सर आपत्तिजनक रिजल्ट दे चुका है। इससे पहले ‘इडियट’ सर्च करने पर रिजल्ट में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीरें आती थी। हालांकि बाद में आपत्‍त‍ि दर्ज कराने पर कुछ बदलाव गूगल ने किए थे। गूगल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी को लेकर भी आप‍त्‍त‍िजनक सर्च दे चुका है।

Related posts

तेजस एक्सप्रेस: हम सब चोर है

वायुसेना का एक चॉपर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, 7 एयरपोर्ट की सभी फ्लाइटों को किया रद्द

Jeewan Aadhar Editor Desk

केजरीवाल को फोन पर मिली धमकी, पुलिस जुटी मामले की जांच में