हिसार

असरावां में अनियमितताओं को लेकर सरपंच के खिलाफ दी शिकायत

आदमपुर (अग्रवाल)
असरावां के ग्रामीणों ने गांव की सरपंच पर सरकारी राशि के दुरुपयोग व अनियमितताओं के आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत आदमपुर के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को दी है। शिकायत में मदनलाल व अन्य ने बताया कि 2017-18 मेें गांव की पंचायती जमीन पर ट्यूवबैल रिपेयर के नाम पर 2,11,413 रुपये का खर्च दिखा रखा है जो सरासर गलत है। यह ट्यूवबैल रिपेयर के योग्य ही नही था और खर्चा मोटर रिपेयर का दिखाया गया है।

इसके अलावा पिछड़ी जाति की चौपाल पर 1,70,000 रुपये और अनुसूचित जाति की चौपाल के लिए 1,00,000 रुपये खर्च की गई दिखाई है जबकि दोनों चौपालों में केवल लीपापोती की गई है। गांव में 4,67,238 व 4,00,000 रुपये की लागत से जो गलियां बनी है उनकी लंबाई चौड़ाई उतनी नही है जितनी इस पर धनराशि खर्च की जा सके। जर्जर हो चुके मिनी बैंक के भवन को नये सिरे से बनाने की बजाए 5-5 फुट दीवार पर ही नया भवन बनाकर ग्रांट का दुरुपयोग किया जा रहा है। इस बारे में बी.डी.पी.ओ. खचान चंद ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत मिली है जल्द ही मौके का मुआयना किया जाएगा और मामले की जांच की जाएगी।

पढ़े—वाह मोदी वाह! ना गोली चलाई…ना हथियार उठाया..फिर भी खून के आंसू पीने को मजबूर हुआ पाकिस्तान

Related posts

VIDEO हिसार के काफी करीब आ जायेगी मुम्बई—जानें विस्तृत जानकारी

जनसभा को लेकर माकपा ने आदमपुर में की बैठक

निगमायुक्त अशोक गर्ग ने नागरिक अस्पताल में लगवाई कोरोना वैक्सीन

Jeewan Aadhar Editor Desk