हिसार,
मुल्तानी चौक क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की वारदातों को लेकर व प्रशासन की इनपर नाकामी को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रशासन के खि़लाफ़ इक्कठा होना शरू कर दिया है। इसको लेकर बांके बिहारी मंदिर में मुल्तानी चौक के निवासियों ने एक मिटिंग की। मीटिंग की अध्यक्षता अनिल शर्मा ने की। मीटिंग में क्षेत्र में चोरी की बढ़ती वारदातों पर गहरी चिंता व्यक्त की और इन घटनाओं को प्रशासन की नाकामी का परिणाम करार दिया। मिटिंग में इन घटनाओं की रोकथाम के लिए आंदोलन पर जाने का प्रस्ताव करते हुए बाकायदा मुल्तानी चौक सुरक्षा मंच का गठन कर 20 सदस्यीय कमेटी का चुनाव भी किया गया ।
यह जानकारी देते हुए मंच के नेता अक्षय मलिक, धनराज बांगा ,सतीश भाटिया, प्रदीप शर्मा ने बताया कि यरिया में हुई चोरी की वारदातों में शामिल अपराधियों की गिरफ़्तारी न होने से निवासियों में भय का वातावरण बना हुआ है और पुलिस भी सन्तोष जनक जवाब नहीं दे रही है, जिसके चलते क्षेत्रवासियों में रोष है।
मिटिंग में एक प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया गया कि स्थानीय निवासियों की मांगों से सम्बंधित ज्ञापन उपायुक्त व नगम निगम आयुक्त को 28 फरवरी को सौंपा जाएगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्रवासियों की मांगों में क्षेत्र में सभी गलियों में स्ट्रीट लाइट का इंतजाम करने, सीसीटीवी कैमरे लगवाने, जहां संभव हो वहां लोहे के गेट लगवाने, चौकीदार का इंतजाम करने, गलियों में स्पीड ब्रेकर का निर्माण करवाने व आवारा पशुओं पर रोक लगाने आदि प्रमुख मांगें हैं।
मिटिंग में कपिल बजाज, राजेश महता, पवन सरदाना, घनश्याम रोहिल्ला, पंकज दीवान पूर्व पार्षद, सरदार मनमोहन सिंह, चरणदास, रवि शर्मा, वीरेन्द्र मलिक, कृष्ण शर्मा, गुलशन शर्मा, देसराज, गौरव सैनी, अरुण गोरा, अशोक सैनी, रवि पाह्रुजा, शुभम वलेचा व रमेश चंद्र आदि शामिल थे।