हिसार

चुनाव : अमित गोयल बने प्रधान, कोषाध्यक्ष चुने गए संजय बंसल

आदमपुर (अग्रवाल)
खाटू श्याम सालासर बालाजी बस सेवा समिति की एक बैठक रविवार को क्लॉथ मार्केट स्थित कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में 16 मार्च को फाल्गुन मेला पर जा रही सतरंगी 42वीं बस यात्रा और आगामी कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई। बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से अमित गोयल को प्रधान चुना गया और संजय बंसल को कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गई।
नवनियुक्त प्रधान अमित गोयल ने कहा कि कमेटी ने जो जिम्मेवारी उनको सौंपी है उस पर वे सभी भक्तों के सहयोग से खरा उतरने का प्रयास करेंगे। बैठक में मोहनलाल गर्ग, वासुदेव गोयल, राकेश मित्तल, मोतीलाल गोयल, पुरुषोत्तम गर्ग हिसार, महेश सिंगला, नरेश गुप्ता, नवीन मोंगा, सतबीर गोयल, नवीन बंसल, मुकेश गोयल, रितेश गर्ग, मुकेश खैरमपुर आदि मौजूद रहे।

पढ़े—वाह मोदी वाह! ना गोली चलाई…ना हथियार उठाया..फिर भी खून के आंसू पीने को मजबूर हुआ पाकिस्तान

Related posts

अपराध के मामले में अव्वल बना प्रदेश : गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk

ढ़ाणा कलां में तालाब किनारे बैठे युवक की गला रेतकर हत्या, आरोपी फरार

संजीवनी अस्पताल से हटाए कर्मचारियों को अस्पताल आने पर मिल रही केस दर्ज कराने की धमकी

Jeewan Aadhar Editor Desk