देश

बालाकोट में दिखा सीढ़ियों पर बने अमेरिका, इंग्लैंड और इजराइल के झंडे, विमान अपहरण में शामिल आतंकी को मारा

नई दिल्ली,
भारतीय वायुसेना ने मंगलवार को बमबारी करके जैश—ए—मोहम्मद के जिस ट्रेनिंग सेंटर को नष्ट किया, वहां आतंकियों ने सीढ़ियों पर अमेरिका, इंग्लैंड और इजराइल के झंडे के चित्र लगाए हुए थे। ऐसा करे आतंकी युवाओं के मन में इन देशों के प्रति नफरत भरते थे। भारतीय सेना ने गैर सैनिक कार्रवाई करते हुए आतंकियों को अपना निशाना बनाया।

सूत्रों के अनुसार, भारत ने आज जैश—ए—मोहम्मद के गुर्गों को निशाना बनाते हुए मौलाना अम्मार को मार गिराया। मौलाना अम्मार अफगानिस्तान और कश्मीर में आतंक फैलाने के लिए कुख्यात था। इस हमले में मौलाना मसूद अजहर के साला मौलाना तल्हा सैफ को मार गिराया। मौलाना तल्हा सैफ आतंक विंग के प्रमुख था। इनके अलावा मुफ्ती अजहर खान कश्मीरी, कश्मीर ऑपरेशंस के प्रमुख और इब्राहिम अजहर— मसूद अजहर का बड़ा भाई, जो IC-814 अपहरण में भी शामिल था, के मारे जाने की भी संभावना है।

पहाड़ी क्षेत्र में फैले करीब 6 एकड़ के इस आधुनिक आतंक सेंटर पर भारत ने हमला किया। इस सेंटर में करीब 600 आतंकवादी मौजूद रहने का अनुमान है। लेकिन पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान ने आधे आतंकवादियों को यहां से अलग स्थान पर भेज दिया था। आज की कार्रवाई में करीब 200 एके राईफल और सैंकड़ों ग्रेनाइड को नष्ट किया गया। भारत ने अमेरिका को इस हमले की अधिकारिक जानकारी दे दी है।

पढ़े—वाह मोदी वाह! ना गोली चलाई…ना हथियार उठाया..फिर भी खून के आंसू पीने को मजबूर हुआ पाकिस्तान

Related posts

कर्नाटक चुनाव : मुख्यमंत्री सिद्धारमैया चामुंडेश्वरी सीट पर करीब 30 हजार वोट से हारे

कोरोना महामारी में भारत ने छोड़ा इटली को पीछे, छठे पायदान पर पहुंचा भारत

नीति आयोग: 70 साल के बुरे दौर में इकोनॉमी, नोटबंदी-GST से बिगड़े हालात