आदमपुर (अग्रवाल)
मुकामधाम में फाल्गुन अमावस्या पर गुरु जम्भेश्वर महाराज के मेले पर स्पैशल जाम्भा एक्सप्रैस ट्रेन 5 मार्च को सिरसा से नोखा के बीच चलेगी। रेलवे प्रवक्ता के अनुसार मंगलवार 5 मार्च को यह स्पैशल ट्रेन सिरसा से सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी, जो 9 बजकर 6 मिनट पर डिंग, 9 बजकर 20 मिनट पर भट्टू और 9 बजकर 45 मिनट पर आदमपुर पहुंचेगी। इसके बाद 10 बजकर 25 मिनट पर हिसार, 10 बजकर 57 मिनट पर चिड़ौद, 11 बजकर 10 मिनट पर सिवानी, 11 बजकर 30 मिनट पर झुंपा, 12 बजकर 5 मिनट पर सादुलपुर, 12 बजकर 50 मिनट पर चुरू, 1 बजकर 45 मिनट पर रतनगढ़, 4 बजकर 15 मिनट पर बीकानेर और शाम साढ़े 6 बजे नोखा पहुंचेगी। वापसी में 7 मार्च को यह ट्रेन सुबह पौने 10 बजे नोखा से रवाना होगी। गाड़ी में 10 सामान्य और 2 एस.एल.आर./डी. सहित कुल 12 कोच लगाए जाएंगे। हिसार बिश्नोई सभा के प्रधान प्रदीप बैनीवाल ने बताया कि मेले में राजस्थान के अलावा पंजाब, हरियाणा व देशभर से अनेक मंत्री, विधायक व सांसद शिरकत करेंगे।