फतेहाबाद

भारतीय सेना की कार्रवाई पर झूम उठा फतेहाबाद, जमकर बांटी मिठाईयां

फतेहाबाद(साहिल रुखाया)
भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में घुसकर आतंक के अड्डे को बमबारी करके नष्ट करने पर फतेहाबाद के लोगों ने जमकर जश्न मनाया। इस दौरान पूरा शहर भारत माता की जय से गूंज उठा। लोगों ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। स्कूली बच्चों ने ढ़ोल की थाप पर नाच कर तथा पटाखें बजाकर भारतीय सेना की शौर्य का जश्न मनाया।
फतेहाबादवासियों ने कहा, पाकिस्तान पिछले काफी समय से दहशतगर्दी को बढ़ावा दे रहा है। इस प्रकार का जवाब देकर भारतीय सेना से पाकिस्तान को इशारा कर दिया है कि दुनिया के नक्शे पर रहना है तो आतंक को शरण देना बंद करे। लोगों ने कहा भारत के सैनिक पाकिस्तान को चंद मिनटों में समाप्त करने का बल रखते है, लेकिन शांति और धैर्य भारत का पहला धर्म है। लेकिन आज की कार्रवाई के साथ भारतीय सेना ने साफ कर दिया है कि यह देश गीता को आदर्श मानने वाला धर्म है। यदि किसी ने भारत की तरफ आंख उठाकर देखने की हिम्मत की तो उसे पूरी तरह तहस—नहस कर दिया जायेगा।

पढ़े—वाह मोदी वाह! ना गोली चलाई…ना हथियार उठाया..फिर भी खून के आंसू पीने को मजबूर हुआ पाकिस्तान

Related posts

थोड़े दिन रुको..मीडिया वालों को भी हड़ताल पर जाना पड़ेगा—अभय चौटाला

उपायुक्त ने जेएनवी खाराखेड़ी का औचक निरीक्षण किया, विद्यालय प्रांगण में किया पौधारोपण

जिला में 20 अप्रैल से आरंभ होगा रजिस्ट्रियों का कार्य, डीसी ने की डिजीटल एप से बैठक