हिसार

आदमपुर बहुतकनीकी की 34वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर के राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में मंगलवार को 2 दिवसीय 34वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज हुआ। शुभारम्भ मुख्य अतिथि कार्यवाहक प्राचार्य गजे सिंह ने खिलाडिय़ों के मार्च पास्ट की सलामी लेकर किया। खेल अधिकारी डा. महाबीर सहरावत व डी.पी.ई. बलवान सिंह की देखरेख में शुरू हुई प्रतियोगिता में विभिन्न दौड़ के अलावा लंबी कूद, ऊंची कूद, हैमर थ्रौ, ज्वैलिन थ्रौ, शॉट पुट आदि मुकाबले आयोजित किए गए।

खेल की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए प्राचार्य ने कहा कि खेलकूद एक प्रतिस्पर्धात्मक और रचनात्मक शारीरिक गतिविधि है, जो व्यक्ति को तनाव, चिंता एवं अनेक परेशनियों से मुक्त करने में काफी मदद करता है। उन्होंने कहा कि खेल शारीरिक व मानसिक विकास का एक बड़ा स्रोत है। यह मनोवैज्ञानिक स्तर पर व्यक्ति को मजबूत कर बेहतर और सक्षम बनाता है। खेलकूद मानव जीवन के लिए एक वरदान है, जो उसे स्वस्थ रखने के लिए उपहार स्वरूप मिली है।

प्रवक्ता प्राध्यापक राकेश शर्मा ने बताया कि प्रथम दिन आयोजित लडक़ों की 800 मीटर दौड़ में शिवतेज प्रथम, संतोष द्वितीय, विकास तृतीय, 200 मीटर दौड़ में पवन, इंद्रप्रीत द्वितीय, संतोष तृतीय रहा। शॉट पुट में सचिन प्रथम, इंद्रप्रीत द्वितीय, आशीष तृतीय रहा। डिसकश थ्रौ में सचिन प्रथम, आशीष द्वितीय, विकास तृतीय संदीप रहा। ऊंची कूद में आशीष प्रथम, योगेश द्वितीय, सोनू तृतीय संदीप रहा।
इस मौके पर विभागाध्यक्ष डा. कुलवीर अहलावत, जगमोहन सिंह, विजेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, विक्रम डोगरा, एस.पी. गर्ग, कपिल भोरिया, वेदपाल यादव, बंसी लाल, विजेंद्र कुंडू, ओ.पी. शर्मा, गुलशन भ्याना, सरला चावला, अमित कुमार, हवा सिंह नांदल, रविंद्र पूनिया, प्रवीण मेहता, धर्मबीर, सुभाष जांगड़ा, रामचंद्र सोनी, सतबीर सिंह सहित अनेक स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद रहे।

Related posts

आदमपुर : हिंदू—मुस्लिम एकता का प्रतीक बनी श्री गणेश रामलीला का मंचन 14 अक्टूबर से

Jeewan Aadhar Editor Desk

गुजविप्रौवि के 32 विद्यार्थियों का फॉच्र्यून-500 सॉफ्टवेयर कंपनी कॉग्निजेंट में चयन

आदमपुर में रक्तदान शिविर रविवार 24 मई को