हिसार

पुलवामा शहीदों की स्मृति में एनएसएस द्वारा रक्तदान शिविर 27 फरवरी को

आदमपुर (अग्रवाल)
पुलवामा शहीदों की स्मृति में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सीसवाल की एनएसएस इकाई द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन 27 फरवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा। कार्यक्रम अधिकारी अशोक वशिष्ठ ने बताया कि अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर आयोजित इस शिविर में शिक्षकों, स्वयंसेवकों व रक्तदाताओं द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। शिविर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आदमपुर के सभागार में आयोजित होगा।
इस शिविर को लेकर मंगलवार को बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी स्वयंसेवकों को जिम्मेवारियां आवंटित की गई। बैठक में प्राचार्य कैलाश सैनी, पवन कुमार, मुकेश, लोक नारायण कौशिक, मनोज शर्मा, कृष्ण कुमार, राधेश्याम, पूनम, रेखा, पृथ्वी सिंह सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Related posts

शनिश्चरी अमावस्या पर सिद्धि विनायक मंदिर में भंडारा 4 को

शिवजी को जल बेशक मत चढ़ाना अपने मां-बाप को पानी जरूर पिलाना, सबसे ज्यादा पुण्य मिलेगा: स्वामी सदानंद

Jeewan Aadhar Editor Desk

डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन की कार्यकारिणी का गठन, नरेश जांगड़ा प्रधान चुने गए

Jeewan Aadhar Editor Desk