दुनिया

भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान का शेयर बाजार धराशायी

नई दिल्ली,
पुलवामा आतंकी हमले के जवाब में भारत की तरफ से की गई कार्रवाई के बाद पाकिस्तान के शेयर बाजार में कोहराम मचा हुआ है। भारतीय वायु सेना की तरफ से मंगलवार तड़के की गई कार्रवाई के बाद कराची स्टॉक एक्सचेंज (KSE)-100 इंडेक्स 785.12 अंक गिरकर 38,821.67 के स्तर पर हुआ था। बुधवार सुबह से भी कराची स्टॉक एक्सचेंज में गिरावट जारी है. बुधवार दोपहर करीब 12.30 बजे केएसई-100 1135 अंक गिरकर 37,686.60 के स्तर पर कारोबार करता देखा गया।

गिरने के बाद केएसई में कुछ सुधार
बुधवार को कारोबारी सत्र के दौरान केएसई 37,330.38 अंक के निचले स्तर तक गया। हालांकि बाद में इसमें कुछ सुधार देखा गया। दो दिन के कारोबार में अब तक कराची शेयर बाजार का इंडेक्स 1900 अंक से भी ज्यादा गिर गया है। पड़ोसी मुल्क के हालात को देखते हुए जानकार अभी केएसई के और नीचे जाने की आशंका जता रहे हैं।

Related posts

फाइनल में बांग्लादेश नहीं कर पाया नागिन डांस, भारत ने 4 विकेट से हराया

नापाक को करारा जवाब…घर में घुसकर मारा, पाक के 3 सैनिकों को मारा

Jeewan Aadhar Editor Desk

भारत चीन को पछाड़ निकला आगे