देश

बेचारा पाकिस्तान! जोधपुर हादसे की तस्वीर दिखाकर अपनी जनता को दे रहा है सांत्वना

नई दिल्ली,
पाकिस्तान की झूठ भारतीय मीडिया ने पकड़ ली। पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने भारत के एक विमान टीयू 657 को एलओसी पर मार गिराया है। इस दावे के साथ पाकिस्तान ने एक फोटो भी वायरल की थी। जबकि हकीकत सामने आने पर पाकिस्तान को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है। असल में पाकिस्तान सेना द्वारा दिखाई जा रही तस्वीर 2016 में जोधपुर में क्रैश हुए विमान की है।

फोटो, आजतक।

पाकिस्तान पुराने हादसों की तस्वीरों के जरिए अपने देश की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। पाकिस्तान सेना को पता है कि उनके पास भारतीय वायुसेना का कोई जवाब नहीं है। ऐसे में वह अपने देश के निजी चैनलो में झूठी फोटो और वीडियो के जरिए जनता को सांत्वना देने का काम कर रही है।

Related posts

गुजरात चुनाव के बीच वडोदरा-मेहसाणा-आणंद में हिंसा व आगजनी, कई घायल

Jeewan Aadhar Editor Desk

चुनाव अपडेट 11 बजे: राजस्थान, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की आंधी, तेलंगाना में टीआरएस व मिजोरम में एमएनएफ का दबदबा

Jeewan Aadhar Editor Desk

राम भरोसे शिक्षातंत्र! IIT में अध्यक्ष के 8 पद और NIT में अध्यक्ष के 21 पद खाली