देश

बेचारा पाकिस्तान! जोधपुर हादसे की तस्वीर दिखाकर अपनी जनता को दे रहा है सांत्वना

नई दिल्ली,
पाकिस्तान की झूठ भारतीय मीडिया ने पकड़ ली। पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने भारत के एक विमान टीयू 657 को एलओसी पर मार गिराया है। इस दावे के साथ पाकिस्तान ने एक फोटो भी वायरल की थी। जबकि हकीकत सामने आने पर पाकिस्तान को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है। असल में पाकिस्तान सेना द्वारा दिखाई जा रही तस्वीर 2016 में जोधपुर में क्रैश हुए विमान की है।

फोटो, आजतक।

पाकिस्तान पुराने हादसों की तस्वीरों के जरिए अपने देश की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। पाकिस्तान सेना को पता है कि उनके पास भारतीय वायुसेना का कोई जवाब नहीं है। ऐसे में वह अपने देश के निजी चैनलो में झूठी फोटो और वीडियो के जरिए जनता को सांत्वना देने का काम कर रही है।

Related posts

आखिर तांत्रिकों के साथ क्या कर रहे थे मंत्री

दिल्ली सहित पूर्वोत्तर राज्यों में आज चक्रवाती तूफान का खतरा