फतेहाबाद

सदलपुर..फतेहाबाद और डबवाली के तीन दोस्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें विस्तृत जानकारी

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
सिटी थाना पुलिस ने शहर के शिव चौक इलाके से तीन युवकों को हेरोइन सप्लाई के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के कब्जे से 16 ग्राम हेरोइन बरामद की है। दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद पुलिस आज कोर्ट में पेश करेगी।
सिटी थाना एसएचओ सुरेंद्र कंबोज ने कार्यवाही के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि तीनों युवक नई दिल्ली से हेरोइन सप्लाई लेकर फतेहाबाद आए थे और यहां शिव चौक इलाके में हेरोइन की सप्लाई करने के लिए खड़े थे। इस दौरान पुलिस की गश्त टीम की नजर इनपर पढ़ी तो ये यहां से भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने तत्परता से तीनों को पकड़ लिया।
एसएचओ ने बताया कि आरोपियों में एक युवक हिसार जिले के गांव सदलपुर का रहने वाला है, दूसरा फतेहाबाद और तीसरा आरोपी युवक सिरसा के डबवाली का रहने वाला है। एसएचओ के मुताबिक आरोपी खुद भी नशा करते हैं और नशा सप्लाई का धंधा भी करते हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है और तीनों को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और आगामी पूछताछ की जाएगी।

Related posts

फतेहाबाद में 20 साल के भाई ने किया 5 साल की बहन से रेप का प्रयास,CCTV से खुलासा

Jeewan Aadhar Editor Desk

नया मोटर व्हीकल एक्ट बना भाजपा के लिए सिरदर्द

मंदबुद्धि नाबालिग लड़की को बनाया दरिंदे ने शिकार, अपहरण कर वारदात को दिया अंजाम