फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
रतिया के भूना रोड स्थित गांव कुनाल के प्राचीन उत्खनन शिविर में पुरातत्व द्वारा करवाई जा रही खुदाई के दौरान इंडियन आर्कोलॉजी डिपार्टमेंट व नेशनल म्यूजियम की संयुक्त टीम को जमीन में राख की भरी मटकी व एक बड़े पशु का कंकाल मिला है। टीम ने सूचना दिल्ली दिल्ली व चंडीगढ़ कार्यालय में भेज दी। खुदाई में मिले मृतक पशु की जानकारी के लिए टीम ने हड्डियों व आसपास की मिट्टी के सैंपल इंडियन आर्कोलॉजी डिपार्टमेंट व नेशनल म्यूजियम की लैब में भेज दिये। जिस जगह पर कंकाल मिला है टीम ने वहा सुरक्षा बढ़ा दी है। अवशेष नष्ट न हो इसके लिए खुदाई का काम सुरक्षित ढंग व बारीकी से किया जा रहा है।
विभाग के अनुसार खुदाई के दौरान टीमों को खुदाई स्थल पर करीब 6 फुट नीचे बड़े पशु का कंकाल मिला। अभी खुदाई में पशु के कंकाल का कुछ हिस्सा ही निकाला गया है। प्रथम दृष्टि में पशु का कंकाल किसी भैंस या गाय के कंकाल से कुछ बड़ा लग रहा है। रीढ़ की हड्डी व जांघ से अनुमान है कि मृतक पशु का शरीर काफी बड़ा होगा।