सिरसा

सिरसा पुलिस ने मुठभेड़ में बदमाश को मार गिराया, एक गिरफ्तार

सिरसा,
सिरसा पुलिस ने एक बदमाश को मुठभेड़ में मार गिराया। मृतक बदमाश पर पंजाब पुलिस ने इनाम रखा हुआ था। इस मामले में जिला पुलिस कप्तान अरुण सिंह 3 बजे पत्रकारवार्ता करेंगे।
जानकारी के मुताबिक, सिरसा पुलिस को सूचना मिली थी कि डबवाली क्षेत्र में पंजाब का इनामी बदमाश जगसीर सिरा किसी वारदात को अंजाम देने के लिए आया हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस ने जगसीर सिरा को घेर लिया और हथियार छोड़कर स्वयं को कानून के हवाले करने को कहा। पुलिस को देखते ही जगसीर सिरा ने फायरिंग आरंभ कर दी। इस दौरान पुलिस द्वारा की गई जवाबी गोलीबारी में जगसीर सिरा मारा गया।
सिरसा में की थी लूट
जगसीर सिरा ने सिरसा में एक गाड़ी को लूटा था। इसी मामले में पुलिस को उसकी तलाश थी। आज हुई मुठभेड़ में जगसीर सिरा के सिर में गोली लगी है। उसके एक साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक भागने में कामयाब हो गया। भागने वाले बदमाश की गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश दी है।

राजनीति के समाचार..घटनाएं..पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे। देश—विदेश की राजनीति..क्रांति से लेकर राजनीति इतिहास—सब कुछ..बस एक क्लिक करके पढ़े।

Related posts

अंर्तराज्यीय लूट गिरोह का पर्दाफाश, पूछताछ में पांच वारदातें कबूली

दुकानें खुलने के समय में हुआ बदलाव, अब 10 से 2 बजे तक ही खुलेंगी किरयाणा की दुकानें

रोडवेज नेता दलबीर किरमारा की सेवानिवृति के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह 27 को हिसार में

Jeewan Aadhar Editor Desk