देश

भाजपा की वेबसाइट हैक! पार्टी के बयान का इंतजार

नई दिल्ली,
सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी की वेबसाइट मंगलवार सुबह हैक हो गई। सोशल मीडिया पर लगातार लोगों ने इस तरह की बातें रिपोर्ट की। बीजेपी की वेबसाइट bjp.org को जब खोलने की कोशिश की जा रही है, तो वह अभी भी डाउन है।

ट्विटर पर जारी कुछ स्क्रीनशॉट के मुताबिक, बीजेपी की वेबसाइट को हैक कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुछ तस्वीरें साझा की गई। इनमें वह जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्कल के साथ दिख रहे हैं। वहीं कुछ आपत्तिजनक शब्दों का भी प्रयोग किया गया है। हालांकि, भारतीय जनता पार्टी की ओर से अभी तक किसी तरह का बयान इसको लेकर नहीं आया है।

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी की वेबसाइट देश की सबसे बिज़ी वेबसाइटों में से एक है। BJP की आधिकारिक वेबसाइट पर पार्टी के इतिहास, पार्टी के नेताओं, राज्य सरकारों, पार्टी के कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई है।

Related posts

कांग्रेस विधायक के आवास पर हमला, 2 लोगों की मौत 60 पुलिसकर्मी घायल

Facebook से भी कर सकेंगे मेसेज अनसेंड

Jeewan Aadhar Editor Desk

किसानों को बड़े तोहफे की तैयारी, हर महीने खाते में आ सकते हैं 4000 रुपए