हिसार

राष्ट्र निर्माण में फार्मासिस्ट का अहम योगदान—डा.सतेंद्र

आदमपुर (अग्रवाल)
राजकीय बहुतकनीकी संस्थान आदमपुर में बुधवार को फार्मेसी विभाग द्वारा फार्मेसी के बहुआयामी अवसर द्वारा देश के विकास में योगदान विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में विशेष रूप से संस्थान के ही पूर्व छात्र व प्रिज़र्व क्रिएटिविटी ग्रुप के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर डा.सतेंद्र कुमार ने छात्रों को अपने टैलेंट को निखार कर अपने ज्ञान की बढ़ाने के विशेष तरीकों से अवगत करवाया। इन तरीकों से वो समाज में दवाइयों के सदुपयोग व नए अनुसंधान में अपना योगदान देकर राष्ट्र निर्माण में अनुपम सहयोग दे सकते है।
इसके अलावा डा. रमनदीप व साउथ अफ्रीका के रहने वाले विशेषज्ञ डा. मौटीज़ ने अपने अनुभवों के माध्यम से फार्मेसी के विभिन्न विभागों व कार्यक्षेत्रों के विषय में भी अवगत करवाया। फार्मेसी के क्षेत्र बहुआयामी अवसर है जिन्हें विद्यार्थी अपनी प्रतिभा पहचान कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सकते है। इस अवसर पर प्रध्यपक राकेश शर्मा, बिजेंद्र सिंह,ओमप्रकाश शर्मा सहित सभी स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित थे।

राजनीति के समाचार..घटनाएं..पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे। देश—विदेश की राजनीति..क्रांति से लेकर राजनीति इतिहास—सब कुछ..बस एक क्लिक करके पढ़े।

Related posts

मेन बाजार में कंटेनमेंट जोन बनाने की तैयारियां आरंभ, जवाहर नगर में नया कंटेनमेंट जोन घोषित

बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से सेक्टर 33 वासी नरकीय जीवन जीने को मजबूर : नैन

RSS ने किया शिव कॉलोनी से सैनिटाइजेशन का शुभारंभ

Jeewan Aadhar Editor Desk