फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
डीएवी स्कूल में सीबीएसई बोर्ड के दसवीं कक्षा की गणित परीक्षा में 10 छात्रों द्वारा फर्जीवाड़ा कर परीक्षा देने का मामला सामने आया है। सेंटर पर गणित की परीक्षा देते हुए चेकिंग अधिकारियों ने 5 छात्रों को अन्य छात्रों की जगह पर परीक्षा देते हुए पकड़ा और जांच करने पर पाया गया कि असली परीक्षार्थी सेंटर के बाहर है और फर्जी परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं।
मामले की जानकारी होते ही सेंटर सुप्रिडेंट सुनीता रानी ने शिकायत पुलिस को दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर 5 फर्जी परीक्षार्थियों और तीन असल परीक्षार्थियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। वहीं 2 असली परीक्षार्थी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए।
पूरे मामले की जानकारी देते हुए सिटी थाना के एसएचओ सुरेंद्र कंबोज ने बताया कि 10 छात्रों के खिलाफ परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपियों में 5 छात्र फर्जी तरीके से दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे थे जबकि 5 छात्र वह नामजद किए गए हैं,जो परीक्षा के लिए असली परीक्षार्थी थे। 5 फर्जी परीक्षार्थियों की साथ 3 असल परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया गया है।
एसएचओ ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ सेंटर सुप्रिडेंट सुनीता रानी की शिकायत पर धोखाधड़ी के आरोप में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई है और गिरफ्तार आरोपियों से परीक्षा में फर्जीवाड़े के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
राजनीति के समाचार..घटनाएं..पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे। देश—विदेश की राजनीति..क्रांति से लेकर राजनीति इतिहास—सब कुछ..बस एक क्लिक करके पढ़े।
previous post