हिसार

आदमपुर में 10वीं की वार्षिक परीक्षाएं शुरू

आदमपुर (अग्रवाल)
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा शुक्रवार से आदमपुर में शुरू हुई। शिक्षा बोर्ड द्वारा आदमपुर के गुरु जम्भेश्वर सीनियर सैकेंडरी स्कूल, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और गांवों में परीक्षा केंद्र बनाए गए है। आदमपुर गुरु जंभेश्वर स्कूल में बने आदमपुर-6 के केंद्र अधीक्षक मिथलेश शर्मा ने बताया कि सैंटर पर 10वीं के 235 विद्यार्थियों ने अंग्रेजी विषय की परीक्षा दी। आदमपुर के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के केंद्र अधीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि आदमपुर-1 के केंद्र में 290 में से 289 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। आदमपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में केंद्र अधीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि आदमपुर-2 के इस बी-1 व बी-2 के केंद्रों में 311 में से 308 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा में अहतियात के तौर पर स्कूलों के बाहर पुलिस तैनात रही और विभिन्न उडऩदस्तों की टीम ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

Related posts

प्रदेश सरकार का मजदूर विरोधी चेहरा उजागर : महासंघ

रोजगार विभाग की प्लेसमेंट ड्राइव में 43 प्रार्थियों का चयन

एचएयू के कृषि मेले में प्रत्येक जिले से प्रगतिशील किसानों को किया जाएगा सम्मानित : प्रो. बीआर कम्बोज