हिसार

सरसों की खरीद न होने से किसान परेशान, मार्केट कमेटी के बाहर किया प्रदर्शन

आदमपुर (अग्रवाल)
सरसों की खरीद ना होने को किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया और मार्केट कमेटी के अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इससे पहले किसान नेता विनोद गोदारा मार्केट कमेटी के सचिव पर बदतमीजी करने का आरोप भी लगाया।
किसान नेता विनोद गोदारा का कहना है कि आदमपुर में अभी तक सरसों की सरकारी खरीद शुरू नहीं हुई है। इसका फायदा उठाकर व्यापारी लोग 3000 से 3200 रुपए प्रति क्विंटल की दर से सरसों की खरीद कर रहे हैं। इस बारे में जब वो किसानों के साथ मार्केट कमेटी के सचिव से मिलने गए तो सचिव ने उन्हें डांटते हुए वहां से चले जाने को कहा।
किसान मंच के जिला उपाध्यक्ष विनोद गोदारा ने बताया मार्केट कमेटी सचिव के गलत व्यवहार के खिलाफ किसानों ने मार्केट कमेटी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और सचिव के खिलाफ डीएमयू साहब राम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा यदि जल्द ही सरकार ने ऐसे अधिकारियों पर नकेल नहीं कसी तो उसका खमियाजा उसे लोकसभा चुनाव में भुगतना होगा।

राजनीति के समाचार..घटनाएं..पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे। देश—विदेश की राजनीति..क्रांति से लेकर राजनीति इतिहास—सब कुछ..बस एक क्लिक करके पढ़े।

Related posts

25 जनवरी 2018 को ​हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

राजयोगिनी ऊषा बहन 12 मार्च को हिसार में

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना से गरीब परिवार होंगे लाभांवित : उपायुक्त