आदमपुर (अग्रवाल)
सरसों की खरीद ना होने को किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया और मार्केट कमेटी के अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इससे पहले किसान नेता विनोद गोदारा मार्केट कमेटी के सचिव पर बदतमीजी करने का आरोप भी लगाया।
किसान नेता विनोद गोदारा का कहना है कि आदमपुर में अभी तक सरसों की सरकारी खरीद शुरू नहीं हुई है। इसका फायदा उठाकर व्यापारी लोग 3000 से 3200 रुपए प्रति क्विंटल की दर से सरसों की खरीद कर रहे हैं। इस बारे में जब वो किसानों के साथ मार्केट कमेटी के सचिव से मिलने गए तो सचिव ने उन्हें डांटते हुए वहां से चले जाने को कहा।
किसान मंच के जिला उपाध्यक्ष विनोद गोदारा ने बताया मार्केट कमेटी सचिव के गलत व्यवहार के खिलाफ किसानों ने मार्केट कमेटी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और सचिव के खिलाफ डीएमयू साहब राम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा यदि जल्द ही सरकार ने ऐसे अधिकारियों पर नकेल नहीं कसी तो उसका खमियाजा उसे लोकसभा चुनाव में भुगतना होगा।