फतेहाबाद

हजारों शराब की बोतल बहा दी जायेगी गटर में

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
शराब ठेकों से इस वर्ष सरकार के राजस्व को रिकार्ड आमदन हुई है। आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा तय किए गए लक्ष्य 70 करोड़ से भी ज्यादा आमदन ठेकों की नीलामी से इस बार हो रही है। जिले में शराब ठेकों के आवंटन के लिए 16 जोन बने हुए हैं। इनमें 3 जोन रिजर्व हैं। बाकी 13 जोन के लिए बीते दिन टेंडर छूटे। उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त वीके शास्त्री ने बताया कि 13 जोन के लिए 48 करोड़ 75 लाख रुपये की रिजर्व प्राइज रखी गई थी, मगर ठेके 56 करोड़ 22 लाख रुपये में छूटे हैं। इस प्रकार रिजर्व प्राइस से 15.34 प्रतिशत अधिक आय की बढोतरी हुई है। वहीं अभी तक तीन ठेके रिजर्व थे, उनके कुछ दिनों में ओपन होने पर दोबारा नीलामी होनी है। उम्मीद जताई जा रही है कि इनसे भी 15 करोड़ रुपये से ऊपर की वसूली होगी। विभाग ने इस बार 70 करोड़ का लक्ष्य रखा था, मगर ठेेका राशि इससे ज्यादा दर्ज हो रही है।
हजारों बोतलें जब्त शराब को गटर में बहा कर किया जाएगा नष्ट
डीईटीसी वीके शास्त्री ने बताया कि विभाग ने अभियान चलाकर जो शराब जब्त की थी, उसे अब नष्ट किया जाएगा। इसको लेकर प्रशासन से इजाजत मांगी गई है। उन्होंने बताया कि नष्ट की जाने वाली शराब में देसी शराब की 42 हजार 537 बोतलें, अंग्रेजी शराब की 352 बोतलें और बीयर की 746 बोतलें शामिल हैं। इसी सप्ताह अंत तक इसे नष्ट किया जएगा।

Related posts

जिला में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त

Jeewan Aadhar Editor Desk

अमीरों की सेवा, सुरक्षा और सहयोग के लिए है फतेहबाद पुलिस!

फ्यूचर मेकर कम्पनी के एमडी को मिली अंतरिम जमानत

Jeewan Aadhar Editor Desk