जींद

दरिंदगी : हत्या कर शव को तारकोल बॉयलर में डाला, सभी आरोपी गिरफ्तार

जींद,
कालवा गांव में होली पर दो पक्षों के हुए झगड़े के बाद लापता हुए धर्मपाल उर्फ पाला का शव सोमवार को गांव के पास एक रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा लगाए प्लांट के तारकोल बॉयलर से बरामद हुआ है। होली की रात ही धर्मपाल की हत्या कर दी गई और उसके बाद शव को छिपाने के लिए उसे बॉयलर में डाल दिया गया। पुलिस ने मामले की आरोपियों की गिरफ्तारी कर उनसे पूछताछ की तो हुई वारदात का खुलासा हुआ। पुलिस ने इस पर 6 आरोपियों के खिलाफ हत्या व शव को खुर्दबुर्द करने का केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक आरोपी बिजेंद्र पानीपत पुलिस में कांस्टेबल के पद पर नियुक्त है।
कालवा गांव के अजय ने पिल्लूखेड़ा पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 21 मार्च को वह अपने पड़ोसी मनजीत के साथ गांव के साथ लगते पीर पर पूजा करने के लिए गया था। उसी समय गांव के जितेंद्र, बादल, बिजेंद्र, दीपक, धमेंद्र, रविंद्र उर्फ मरिंडा ने उसके साथ मारपीट की। बाद में वह और उसका भाई सोनू व पिता धर्मपाल इसकी शिकायत करने के लिए आरोपियों के घर गए थे उनके साथ फिर से मारपीट की गई। इसी दिन से उसका पिता घर से लापता हो गया और उसे आरोपियों द्वारा ही कहीं बंधक बनाकर रखा हुआ है। पुलिस ने इस पर सभी आरोपियों के खिलाफ मारपीट व अपहरण का केस दर्ज किया।
बाद में अजय व उसके परिजन धर्मपाल की बरामदगी व आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी अश्विन शैणवी से मिले। एसपी ने डिटेक्टिव स्टॉफ को मामले की जांच सौंपी। इसके बाद पुलिस ने एक-एक कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनसे पूछताछ की तो धर्मपाल की हत्या कर शव को बॉयलर में डालने की बात सामने आई।
सोमवार को पुलिस आरोपियों को लेकर प्लांट में पहुंची और बॉयलर को गैस कटर से काटकर धर्मपाल के शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए पीजीआई रोहतक भेजा है। डीएसपी कप्तान सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों में होली के दिन झगड़ा हुआ था। इसके बाद आरोपी धर्मपाल को उठाकर ले गए और उसकी हत्या कर शव को बॉयलर में डाल दिया गया। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Related posts

बारिश ने बुझा दिए 2 घरों के चिराग

तूड़ी से भरी ट्राली पर बैठे 3 मजदूरों को लगा करंट, मौके पर ही मौत

Jeewan Aadhar Editor Desk

इनेलो से विधायक रहे डा. हरिचंद मिड्ढा का बेटा भाजपा में शामिल